बिहार : फूल तोड़ने पर राक्षस बना पड़ोसी, मासूम को इतना मारी की अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

बिहार : मधेपुरा जिले में एक मासूम को यह नहीं पता था कि उसका एक फूल तोड़ना उसे बहुत महंगा पड़ेगा और पड़ोसी उसे इतना मारेगा की उसकी आंखों में गंभीर चोट आ जाएगी.

By Prashant Tiwari | March 18, 2025 9:29 PM
an image

बिहार के मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत के पड़वा गांव में फूल तोड़ने को लेकर एक छह वर्षीय बच्ची की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. गंभीर हालत में घायल बच्ची को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और आरोपियों के घर को घेर लिया. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों कोसमझा-बुझाकर शांत कराया. इसके साथ ही आरोपियों को पूरे परिवार के साथ हिरासत में ले लिया.

मासूम के आंख में लगी है गंभीर चोट

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि स्थानीय विलास मंडल की छह वर्षीय बेटी ने पड़ोसी पंकज झा के दरवाजे पर लगे फूल को तोड़ लिया. इसी बात से नाराज पंकज झा ने बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को आनन-फानन में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पीड़ित बच्ची का इलाज चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक बच्ची की एक आंख में काफी जख्म है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कार्रवाई में जुटी है पुलिस : एएसपी प्रवेंद्र भारती

वहीं एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि फूल तोड़ने को लेकर बच्ची के साथ मारपीट की गई. जिससे स्थानीय लोग उग्र हो गए, हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस बल के द्वारा स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है, विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है और आरोपी पंकज झा को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : मक्का अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक शिफ्ट करने पर बिहार में बवाल, PM मोदी के फैसले को उन्हीं के मंत्री ने दी चुनौती 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version