मीडिया कार्यशाला में शामिल होंगी ईरानी
पटना में भाजपा के मीडिया कार्यशाला कार्यक्रम तय किया गया है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्मृति ईरानी शामिल होगा. यह कार्यक्रम मुख्य रूप से इसलिए करवाया जाता है, ताकि पार्टी के नेता तय करें कि चुनाव से पहले उन्हें मीडिया के सामने अपनी कौन ही बातों को रखना है और कैसे मीडिया से अपना रिश्ता मजबूत कर लोकहित की बातों को पहुंचाया जा सकता है. पार्टी के नेता को मीडिया से कैसे रू ब रू होना है. इन तमाम चीज़ों की बारीकियों से जानकारी दी जाती है.
केंद्र की योजनाओं की जानकारी देंगी ईरानी
इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को कैसे प्रभावशाली तरीके से लोगों के बीच पेश करना है और भाजपा से कैसे आम लोगों को जोड़ना है इसे लेकर इस कार्यशाला में अहम सुझाव दिया जाता है. ऐसे में भाजपा नेताओ के साथ स्मृति ईरानी इन तमाम मुद्दों पर बातचीत कर कुछ अहम सुझाव दे सकती हैं. ऐसे में इनका यह कार्यक्रम काफी अहम बताया जा रहा है.
फरवरी में होगी नरेंद्र मोदी की तीन सभाएं
भाजपा सूत्रों के अनुसार इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार में कुछ सभाएं करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली सभा 13 जनवरी को बेतिया के रमना मैदान में हो सकती है. इसके आलावा वो अगले महीने तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के लिए बेगूसराय, बेतिया और औरंगाबाद में जनसभा करने की योजना बिहार भाजपा ने बनायी है. इसी क्रम में पीएम 13 जनवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान सुगौली में इंडियन आयल की परियोजना का शुभारंभ करेंगे. वैसे अब तक प्रधानमंत्री कार्यालय से इस कार्यक्रम को हरी झंडी नहीं मिली है.
Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह व गडकरी आ रहे हैं बिहार, भाजपा जनवरी-फरवरी में करेगी 10 से अधिक बड़ी रैली
अमित शाह और जेपी नड्डा का भी बन रहा है कार्यक्रम
उधर, गृहमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह भी तीन जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. अमित शाह जनवरी और फरवरी के महीनों में सीतामढ़ी, मधेपुरा और नालंदा में रैली कर सकते हैं. वहीं जेपी नड्डा भी इस दौरान बिहार में तीन से चार जगहों पर सभा को संबोधित कर सकते हैं. इसमें सीमांचल के जिलों और पूर्वी बिहार के जिलों में जेपी नड्डा की जनसभा हो सकती है. इन सबके बीच अब स्मृति ईरानी के आने की खबर भी लोकसभा के चुनावी अभियान का हिस्सा माना जा रहा है.