मोतिहारी में बेटे ने चाकू से गोदकर बूढ़ी मां को मार डाला, नशे की हालत में पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण जिले में एक बेटे ने नशे की हालत में अपनी मां को ही चाकू गोद कर मार डाला. इस कलयुगी बेटे को मां पर गुस्सा तब आया जब मां ने उसे नशा करने के लिए पैसे देने से मना कर दिया. नशे की बुरी लत से ग्रस्त बेटा इस बात को बर्दाशत नहीं कर सका और अपनी मां को ही मार डाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2023 8:07 PM
feature

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में एक बेटे ने नशे की हालत में अपनी मां को ही चाकू गोद कर मार डाला. इस कलयुगी बेटे को मां पर गुस्सा तब आया जब मां ने उसे नशा करने के लिए पैसे देने से मना कर दिया. नशे की बुरी लत से ग्रस्त बेटा इस बात को बर्दाशत नहीं कर सका और अपनी मां को ही मार डाला. घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी पुत्र को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के दिपही गांव की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

नशे के लिए मां से मांग रहा था पैसा 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिपही गांव का रहने वाला विजय बैठा गांजा और शराब का नशा करता है. वह नशा किये बिना रह नहीं सकता है. जिस कारण वह अर्द्धविक्षिप्त जैसा व्यवहार भी करता है. चार बच्चों के पिता विजय बैठा की आदत से उसकी पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती है. वह अपने मायके में रहती है. गांववालों का कहना है कि विजय ने नशे के हालत में ही मां को चाकू से गोद कर मार डाला है.

पुलिस ने बेटे को किया गिरफ्तार 

ग्रामीणों ने बताया कि विजय बैठा ने शनिवार को नशा करने के लिए अपनी मां रामदुलारी देवी से पैसा मांगा. मां ने पैसा नहीं होने का हवाला देकर उसे देने से इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर विजय बैठा ने घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी मां पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली. घटना के बाद ग्रामीणों ने विजय बैठा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. चिरैया थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version