पटना से इन जिलों के लिए चलेगी स्पेशल सुविधा युक्त बस, यात्रियों को होगी बड़ी सहूलियत

पटना से नरकटियांगज के लिए जल्द ही स्पेशल सुविधा युक्त बस सेवा शुरू होगी, जो मुजफ्फरपुर होकर जायेगी. इससे दोनों ओर के यात्रियों को सुविधा मिलेगी. इसके अलावे जल्द ही समस्तीपुर के लिए भी बस सेवा शुरुआत की होगी. इस दिशा में परमिट के लिए कार्रवाई चल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2022 9:34 PM
an image

मुजफ्फरपुर/पटना: पटना से नरकटियांगज के लिए जल्द ही स्पेशल सुविधा युक्त बस सेवा शुरू होगी, जो मुजफ्फरपुर होकर जायेगी. इससे दोनों ओर के यात्रियों को सुविधा मिलेगी. यह बस नरकटियागंज से खुलेगी और मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, वैशाली होते हुए पटना जायेगी.

मुजफ्फरपुर बीएसआरटीसी में होगा ठहराव

इस स्पेशल बस का ठहराव मुजफ्फरपुर बीएसआरटीसी के स्टैंड में भी होगा. अभी एक अप व एक डाउन बस सेवा शुरू होगी. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इस सेवा का विस्तार किया जायेगा. इधर, बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि यह बस सेवा शीघ्र ही शुरू होगी.

जल्द ही समस्तीपुर के लिए बस सेवा की होगी शुरुआत

इसके अलावा जल्द ही समस्तीपुर के लिए भी बस सेवा शुरुआत की होगी. इस दिशा में परमिट के लिए कार्रवाई चल रही है. हाल के दिनों में बीएसआरटीसी द्वारा नये रूट पर सेवाओं के विस्तार को लेकर कार्रवाई चल रही है. अभी पटना, दरभंगा, मधुबनी, भेजा, छपरा, टाटा, लखनऊ आदि के लिए बसों का परिचालन हो रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version