Bihar: मतदाता सूची को लेकर विशेष पुनरीक्षण की शुरुआत, चुनाव आयोग ने की गहन समीक्षा

Bihar News: पटना, मुंगेर, भागलपुर, तिरहुत और सारण प्रमंडलों में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों के साथ बैठकें और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए. इन कार्यक्रमों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निबंधन पदाधिकारी और अन्य अधिकारी शामिल हुए, ताकि मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया को प्रभावी बनाया जा सके.

By Nishant Kumar | June 27, 2025 7:53 PM
an image

Bihar News: आज पटना में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल और भारत निर्वाचन आयोग के सलाहकार एन. एन. बुटोलिया ने पटना और मगध प्रमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें जिला पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल थे.

मनीष गर्ग की अध्यक्षता में हुआ प्रशिक्षण 

विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय टीम ने मुंगेर और भागलपुर प्रमंडल के अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में दोनों प्रमंडलों के आयुक्त और सभी आठ जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read:  “बच्चों की चिंता क्या होती है, ये कोई लालू जी से सीखे…”, PK का लालू यादव पर तंज 

वहीं, तिरहुत और सारण प्रमंडल के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज मोतिहारी के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम भी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत आयोजित हुआ.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version