Special Train: बिहार-दिल्ली रूट पर चलेगी सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग और रूट

Special Train: भारतीय रेलवे ने सप्ताह में दो दिन सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्णय लिया है. आइये जानते हैं इस ट्रेन की टाइमिंग और रूट के बारे में...

By Paritosh Shahi | December 4, 2024 6:01 PM
an image

Special Train: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने साल के अंतिम दिनों में सहरसा और आनंद विहार के बीच गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल से होकर दिल्ली जाएगी. इस विशेष ट्रेन में एसी कोच के अलावा 16 डिब्बे होंगे.

सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल 31 दिसंबर तक चलेगी

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल 31 दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन सहरसा से रात के 8:30 बजे बजे ट्रेन खुलेगी. इसके बाद 9.15 बजे गढ़बरूआरी, सरायगढ़ में 9.45 बजे, निर्मली में 10.30 बजे, घोघरडीहा में 10.43 बजे रुकते हुए अगले दिन 12.13 बजे झंझारपुर, सकरी में 12.40 बजे, दरभंगा 1.05 बजे , जनकपुर रोड 2.20 बजे, सीतामढ़ी 3.10 बजे, बैरगनिया 3.50 बजे, रक्सौल 5.30 बजे, नरकटियागंज में 6.40 बजे पर रुकते तीसरे रात में 2 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

लौटने का समय

वापसी में यह ट्रेन सुबह 5.15 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 12.10 बजे नरकटियागंज, 1.10 बजे रक्सौल, 2.00 बजे बैरगनिया, 2.40 बजे सीतामढ़ी, 3.15 बजे जनकपुर रोड, 4.50 बजे दरभंगा, 6.00 बजे सकरी, 6.25 बजे झंझारपुर, 6.45 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 10.30 बजे सहरसा छोड़ देगी. इस ट्रेन के चलने से बिहार से दिल्ली और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी.

इसे भी पढ़ें: भाई चुनाव हारा तो बौखला गए RJD सांसद, प्रशांत किशोर पर लगाया गंभीर आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version