औरंगाबाद में तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंदा, पत्नी की मौत

औरंगाबाद: झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत कांडी थाना क्षेत्र के धबरिया गांव निवासी मो मुख्तार हुसैन की पत्नी हसीना बेगम को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में हसीना बेगम की मौके पर ही मौत हो गई.

By Prashant Tiwari | June 22, 2025 7:27 PM
an image

औरंगाबाद, सुजित कुमार सिंह: नवीनगर थाना क्षेत्र के बसन बिगहा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने  बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार 48 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि उसका पति बाल-बाल बच गया. मृतका की पहचान झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत कांडी थाना क्षेत्र के धबरिया गांव निवासी मो मुख्तार हुसैन की पत्नी हसीना बेगम के रूप में हुई है. वहीं उसका पति मो मुख्तार हुसैन हल्की चोटिल होकर बाल-बाल बच गया. 

झारखंड के रहने वाले थे दंपत्ति

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के पति मो मुख्तार हुसैन ने बताया कि औरंगाबाद में उसके फुफेरे भाई की शादी थी. दोनों पति-पत्नी एक साथ  बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने औरंगाबाद जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही नवीनगर बाजार पार कर बसन बिगहा मोड़ के पास स्थित गैस एजेंसी के समीप पहुंचे, तभी एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन चकमा देते हुए  बाइक में टक्कर मार दिया. वाहन की टक्कर से बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. स्कूटी से गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आई है. हालांकि टक्कर के बाद भी मुख्तार बाइक पर ही रह गया, जिससे वह बाल-बाल बच गया.

तेज रफ्तार गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर 

इधर घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. वहां मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए पास के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. इसके बाद उसे रेफरल अस्पताल नवीनगर ले जाया गया, जहां के चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की सूचना पर उसके पति का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव 

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नवीनगर थाना की पुलिस को दी. महिला  की मौत की सूचना पर नवीनगर थाना की पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद शव परिजनों के हवाले करा दिया गया. नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: 40 करोड़ की लागत से बदलने जा रही बिहार के इस स्टेशन की तस्वीर, पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर बनेगा नया भवन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version