Success Story: पढ़ाई छोड़ी तो मां ने किया विरोध! आज सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोवर्स, बिहार की इस बेटी की अद्भुत है कहानी

Astuti Anand: बिहार की रहने वाली अस्तुति आनंद सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. उनके वीडियोस को लोग काफी पसंद करते हैं. वे वीडियो के मध्यम से रिश्तेदारों, पड़ोसियों और डेली लाइफ में मिलने वाले लोगों को पोट्रे करती हैं. जो लोगों द्वरा काफी पसंद किया जाता हैं.

By Abhinandan Pandey | May 16, 2025 1:36 PM
an image

Astuti Anand: बिहार की रहने वाली अस्तुति आनंद सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वे अपने वीडियोस में रिश्तेदारों, पड़ोसियों और डेली लाइफ में मिलने वाले लोगों को पोट्रे करती हैं जो लोगों द्वरा काफी पसंद किया जाता हैं. हालांकि, शुरुआत में उनके पैरेंट्स ने सपोर्ट नहीं किया था पर अपने भाई के सपोर्ट से उनका यह सपना पूरा हो पाया.

कोविड के टाइम पर बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएशन का काम किया लेकिन सब सफल नहीं हो पाएं. कुछ ही अपने टैलेंट के बदौलत फेमस हो पाए थें जिनमें से एक हैं बिहार की अस्तुति आनंद.

अस्तुति के इंस्टाग्राम पर हैं 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स

बता दें कि अस्तुति आनंद काफी रिलेटेबल और फनी कंटेंट बनती है जिसके कारण वे लोगों के बिच काफी पॉपुलर हुई हैं. इंस्टाग्राम के ऑफिसियल अकाउंट पर अस्तुति को 2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. शुरुआती दिनों में फॉलोवर्स कम होने के कारण उन्होंने फेमस होने की उम्मीदें छोड़ दी थी.

कंटेंट क्रिएशन के लिए छोड़ दी पढ़ाई

मीडिया से बातचीत के दौरान अस्तुति ने अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए कहा की कंटेंट क्रिएशन के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई आधे पर ही छोड़ दी. उन्होंने 12वीं के बाद NEET की भी तैयारी की थी. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था लेकिन वक़्त के साथ उन्होंने इसके बारे में सोचना छोड़ दिया.

नीट की तैयारी के बाद उन्होंने पंजाब के एक कॉलेज में एडमिशन ले लिया जहां से फिजियोथेरेपी की पढ़ाई की. कोविड के कारण सारी क्लासेस ऑनलाइन हो गयीं और उन्हें वापस घर आना पड़ा. इसी बिच अस्तुति अपने कॉलेज के एक प्रोग्राम में स्टैंड अप कॉमेडी की और तीसरा स्थान प्राप्त किया.

अच्छे रेस्पॉन्स नहीं मिले तो डिलीट कर दी थी अकाउंट

उसके कुछ वक़्त बाद ही उन्होंने विडियो बनाना शुरू कर दिया. लेकिन तब उनके ओरिजिनल कंटेंट को अच्छे रेस्पॉन्स नहीं मिले. जिससे निराश होकर उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया था. हालांकि, उन्होंने फिर से अकाउंट बनाया और वीडियो बनाना शुरू किया. जिसके बाद उनके वीडियो तेजी से वायरल होने लगें.

अस्तुति के फैसले से मां भी हुई थीं नाराज

उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि शुरुआत में उन्हें बस लोगों के बिच फेमस होना था जिसके लिए उनहोंने वीडियो बनाना शुरू किया था. लेकिन लोगों के बिच अपने वीडियो का क्रेज देखकर उन्होंने अपने घर बताया कि वह पढाई छोड़कर फुल टाइम कंटेंट क्रिएशन करना चाहती हैं. इस बात को वो अपनी मां से बताई. लेकिन मां ने पढ़ाई छोड़वाने से इनकार कर दिया. अस्तुति के भाई ने मां को काफी समझाया बुझाया जिसके बाद मां तैयार हुई.

युवाओं के लिए प्रेरणा हैं अस्तुति

अस्तुति पढ़ाई छोड़ने के बाद लगातार वीडियो बनाती रही. सोशल मीडिया पर उनके काफी फॉलोवर्स हैं. घर की महिलाएं और बच्चे उनके वीडियो से खुद को रिलेट करते हैं. जहां आज सभी लोग करियर बनाने के लिए पढ़ाई को प्राथमिकता देते हैं. वहीं अस्तुति ने साबित कर दिया कि पढ़ाई से हटकर भी आज डिजिटल युग में कुछ बड़ा किया जा सकता है. कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में जाने वाले युवाओं के लिए अस्तुति एक प्रेरणा से कम नहीं हैं.

(सहयोगी सुमेधा श्री की रिपोर्ट)

Also Read: बिहार में गंगा तटबंध पर बनेगी 51 KM लंबी सड़क, इन जिलों के लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version