सावन को लेकर गेरुआ वस्त्रों व कांवर से पटा बाजार

पूजन सामग्री, प्रसाद व फूल-माला कारोबारियों में उत्साह

By RAJKISHORE SINGH | July 13, 2025 8:54 PM
feature

पूजन सामग्री, प्रसाद व फूल-माला कारोबारियों में उत्साह गोगरी. सावन आते ही शिव भक्तों का उत्साह बढ़ गया है. हर तरफ बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है का नारे से गुंजायमान होने लगा है. बाबा नाम की जाप से गलियां पुलकित हैं, ऐसे में शिव भक्तों में गजब का उत्साह दिख रहा है. बाबा धाम के लिए रवानगी शुरू हो चुकी है. भगवान शिव की अराधना का उत्तम माह श्रावण शुक्रवार से शुरू हो गया है. सावन माह में जलाभिषेक तथा कांवर यात्रा को लेकर बाजार पूरी तरह से भगवा रंग में रंग गया है. कांवर और भगवा कपड़ों व थैला आदि की बिक्री बढ़ गयी है. सावन को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह होता है, जो दिख भी रहा है. श्रावण मास को लेकर संपूर्ण अनुमंडल के विभिन्न बाजारों में खूब रौनक छा गई है. एक मोटे अनुमान के मुताबिक तीन गुना तक अधिक दुकानदारी हो रही है. गेरूआ वस्त्र, थैला, बगुली समेत कांवर आदि की खरीदारी जम कर हो रही है, युवा ट्राउजर और टीशर्ट आदि की खरीदारी कर रहे हैं तो गेरुआ टोपी भी खूब बिक रही है. सावन को लेकर शहर और ग्रामीण बाजारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस बार 15 करोड़ से भी अधिक का बाजार होने का एक अनुमान लगाया जा रहा है. इसको लेकर कारोबारी भी तैयारी पुरजोर किये हैं. गेरुआ वस्त्र से लेकर फल और मिष्ठान चढ़ावा के अलावा पूजन सामग्री व फूल-माला समेत अन्य कारोबारियों का उत्साह चरम पर है. कपड़ा कारोबार अभी से ही लगातार चढ़ता जा रहा है. हर कांवरिया नए कपड़े पहन कर ही बाबा के दर्शन को जाते हैं. सभी कांवरियों को गैरुआ वस्त्र खरीदने की जरूरत पड़ती ही पड़ती है. कपड़ा कारोबारी कहते हैं कि अभी से बाजार का मिजाज देखकर लगता है कि इस बार पूरे सावन महीने में लाखों भक्तों की बाबा दरबार में रवानगी बाजार को भरपूर कमाई देने वाली साबित होगी. सिर्फ कपड़े का कारोबार ही 5 से 7 करोड़ रुपये से अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version