Video: सुपौल पुलिस की बेलगाम गाड़ी ने ऑटो में मारी टक्कर, नहर में गिरी मैट्रिक छात्राएं, एक की हालत नाजुक

Video: सुपौल पुलिस की बेलगाम हुई गाड़ी ने मैट्रिक छात्राओं की एक ऑटो में टक्कर मार दी. दोनों गाड़ी गड्ढे में जा गिरे. कई छात्राएं जख्मी हुई हैं. एक छात्रा की हालत नाजुक है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 17, 2025 10:46 AM
an image

सुपौल में मैट्रिक परीक्षा देने जा रही छात्राओं से भरी एक ऑटो में पुलिस की गश्ती गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पुलिस की गाड़ी और ऑटो दोनों सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गए. वहीं ऑटो में सवार दो छात्रा सहित एक विद्यालय के सहायक शिक्षक जख्मी हो गए. सभी को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया. एक छात्रा की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना ललितग्राम थाना क्षेत्र के ललितग्राम–रामजनकी चौक के कट के समीप रानीपट्टी नहर मार्ग की है.

पुलिस की गश्ती गाड़ी ने ऑटो में मारी टक्कर

ललितग्राम–रामजनकी चौक के कट के समीप रानीपट्टी नहर मार्ग पर सोमवार की सुबह यह घटना हुई है. जहां बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा देने जा रही कुछ छात्राएं एक ऑटो में सवार होकर सेंटर पर जा रही थीं. इस दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी. दोनों गाड़ी गड्ढे में पलट गयी. ऑटो चालक ने बताया कि टक्कर मारने के बाद पुलिस गाड़ी का चालक फरार हो गया.

नहर में गिरी थी लड़कियां, फरार हुआ पुलिस वाहन का चालक

ऑटो के चालक ने बताया कि 6 छात्राओं को लेकर वह परीक्षा दिलाने के लिए प्रतापगंज से आ रहे थे. पीछे से पुलिस की गाड़ी आ रही थी. पुलिस गाड़ी काफी तेज रफ्तार से आ रही थी. अचानक पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों गाड़ी नहर में गिर गया. ऑटो में सवार छात्राएं पानी में गिर गयी थी और उसको हमलोग ही बाहर निकाले. बताया कि पुलिस की गाड़ी से चालक बाहर निकलकर फरार हो गया था.

एक छात्रा की हालत नाजुक

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. छात्राओं को पानी से बाहर निकाला गया. ऑटो में सवार छात्रा प्रतापगंज प्रखंड के हाजी नज़ीमुल्लाह हाई स्कूल की छात्रा हैं, जो बीरपुर स्थित अपने परीक्षा सेंटर पर एग्जाम देने जा रही थीं. बताया जा रहा है कि बलुआ स्थित एक निजी क्लिनिक में जख्मी छात्राओं का इलाज कराया जा रहा है. इनमें एक छात्रा जास्मिन की हालत नाजुक है. वहीं एक अन्य छात्रा आफिया व सहायक शिक्षक दिलशाद को मामूली चोट लगी है.

थानाध्यक्ष बोलीं…

घटना के बाद मौके पर लालीग्राम थानाध्यक्ष संजना कुमारी भी मौके पर पहुंचीं और नहर के पानी में गिरी पुलिस वाहन को जेसीबी से रेस्क्यू कर थाना लाया गया. घटना के संबंध में लालीग्राम थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने बताया कि घटना के सूचना पर स्थल पर पहुंच कर पुलिस वाहन को थाना लाया गया है.घायल छात्रों का इलाज कराया जा रहा है. पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version