बिहार: पत्नी के इलाज के लिए लिया था लोन, कर्ज से परेशान युवक ने खत्म कर ली जिंदगी 

Supaul: बिहार के सुपौल में रहने वाला एक युवक कर्ज नहीं चुका पाया तो परेशान होकर सुसाइड कर लिया.

By Prashant Tiwari | December 27, 2024 8:13 PM
an image

बिहार के सुपौल में बैंक वालों के उगाही से परेशान एक युवक ने जिंदगी खत्म कर ली. लोगों ने बताया कि  युवक आइसक्रीम बेचकर परिवार का खर्च चलाता था. पिछले दिनों उसे पता चला कि उसकी पत्नी को गंभीर बीमारी है. उसके इलाज के लिए उसने ने एक-एक कर 8 माइक्रो फाइनेंस कंपनियों और स्थानीय लोगों से करीब 4 लाख रुपये का कर्ज लिया था. जब वह कर्ज नहीं चुका पाया तो परेशान होकर सुसाइड कर लिया. 

आमदनी नहीं थी कि कर्ज की किश्तें चुका सके: मृतक के पिता 

जानकारी के अनुसार, राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के सतकोदरिया गांव का रहने वाले 26 साल का युवक पिछले कुछ साल से पिता से अलग रह रहा था. उसके घर में  पत्नी और तीन छोटे बच्चें हैं. मृतक के पिता ने बताया कि बेटे के ऊपर कई माइक्रो फाइनेंस कंपनियों का कर्ज था. इसके अलावा गांव के कुछ लोगों का भी करीब पचास हजार रुपये बकाया था. वह परिवार की आजीविका के लिए आइसक्रीम बेचता था. इस काम में उसे उतनी आमदनी नहीं होती थी कि वह कर्ज की किश्तें चुका सके.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कर्ज के बढ़ते दबाव के कारण आत्महत्या कर ली

कर्ज के बढ़ते दबाव और पारिवारिक परेशानियों के कारण उसने घर में आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए आनन-फानन में शव को जला दिया. मृतक के पिता ने कहा कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने से मना किया था, क्योंकि उन्हें डर था कि पुलिस उन्हें ही परेशान कर सकती है. इस मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें: ब्राह्मणों ने मेरे पति को मारा, शेखपुरा में शिक्षक की गोली मारकर हुई हत्या तो पत्नी ने लगाया आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version