VIDEO: नियुक्ति पत्र मिलते ही खिल उठे शिक्षकों के चेहरे, गांधी मैदान में सीएम ने दिया जॉइनिंग लेटर

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 26,935 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. कई शिक्षकों को स्वयं मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र भी मिला. इस कड़ाके की ठंड में जब शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला तो उनके चेहरे खिल उठे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2024 8:28 PM
an image

शनिवार को दूसरे चरण में बीपीएससी द्वारा चयनित करीब 97 हजार विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे गये. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 26 से अधिक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिये गये. स्वयं मुख्यमंत्री के हाथों भी कई शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिले. इस कड़ाके की ठंड में जब शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला तो उनके चेहरे खिल उठे.

इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक राज्य सरकार पांच लाख रोजगार दे चुकी है. जल्दी ही पांच लाख और रोजगार मुहैया करा देगी. उन्होंने कहा कि विभाग में और भी नियुक्तियां रह गयी हैं, वो जल्द ही करायी जायेंगी. इस मौके पर गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने औपचारिक तौर पर बीपीएससी की तरफ से अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने दिया नियुक्ति पत्र तो खिल उठे शिक्षकों के चेहरे, देखें खास तस्वीरें
Also Read: बिहार में एक शिक्षक पर अब इतने बच्चों की जिम्मेदारी, सरकारी स्कूलों में हुआ जबरदस्त सुधार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version