पटना: लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए अब 8 सितंबर तक इंतजार करना होगा. पटना हाईकोर्ट के द्वारा सुलह की कोशिश नकाम होने के बाद गुरुवार को इसपर फैसला आने की बात कही जा रही थी. लेकिन जस्टिस आशुतोष कुमार के निजी कारणों के चलते सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. अब कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 8 सितंबर तय की है.
पति के साथ रहना चाहती हैं ऐर्श्वया
बता दें कि बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने कोर्ट में पत्नी से तलाक की अर्जी दी है. तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐर्श्वया राय से तलाक चाहते हैं. जबकि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय अब तेजप्रताप के साथ रहना चाहती है. यही वजह है कि हाईकोर्ट ने पहले दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की. कोर्ट ने इसके लिए दोनों को आमने- सामने बैठाकर सवाल-जवाब किया. लेकिन तेजप्रताप ऐश्वर्या राय के साथ रहने के लिए तैयार नहीं हुए.
सुलह की सारे रास्ते लगभग बंद
बता दें कि इससे पू्र्व दोनों कोर्ट के निर्देशानुसार दोनों परिवार ने एक साथ बैठकर मामले को सुलझाने की कोशिश की थी. इसके लिए पटना जू में दोनों परिवारों के बीच पटना जू में मीटिंग हुई थी. दोनों पक्षों की मीटिंग कराने की जिम्मेदारी उनके वकील जगन्नाथ सिंह और पीएन शाही को कोर्ट ने दी थी. लेकिन लालू प्रसाद की सेहत खराब होने की वजह से यह मीटिंग नहीं हो सकी. इसके बाद बीते 5 अगस्त को पटना जू में दोनों परिवारों के बीच मीटिंग हुई थी.
राबड़ी दने भी सुलह से किया इनकार
इस मीटिंग में तेजप्रताप की तरफ से उनकी मां राबड़ी देवी और ऐश्वर्या की तरफ से उनके पिता चंद्रिका राय पहुंचे थे, लेकिन मीटिंग सफल नहीं हो सकी. राबड़ी देवी ने इसमें कहा कि ‘जब तेजप्रताप ही तैयार नहीं हैं तो हम इसमें क्या कर सकते हैं?’ बता दें कि 12 मई 2018 को भूतपूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय के साथ पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी शादी हुई थी.
तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर लगाये आरोप
कुछ सप्ताह पहले तेजप्रताप ने सोशल मीडिया के सामने आकर कहा था कि ऐश्वर्या का पूरा परिवार उन्हें परेशान करने में लगा है और उनसे 10 करोड़ रुपए जैसी बड़ी रकम की मांग की जा रही है. तेजप्रताप ने कहा था कि मां ईश्वर का ही दूसरा रूप है. जब आपकी आंखों के सामने ही आपकी मां को, परिवार को परेशान किया जाने लगे, उन पर हाथ उठाया जाए, ऐसे में क्या एक बेटे को चुप रहना चाहिए?’
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट