नीतीश कैबिनेट में तेजस्वी स्वास्थ्य, विजय चौधरी वित्त तो तेज प्रताप बने पर्यावरण मंत्री, देखें पूरी सूची

बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बाद मंत्रियों के बीच विभागों को बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह और सामान्य प्रशासन विभाग रहेगा, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास नगर विकास, स्वास्थ्य, पथ निर्माण विभाग रहेगा,

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2022 2:05 PM
an image

पटना. बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बाद मंत्रियों के बीच विभागों को बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह और सामान्य प्रशासन विभाग रहेगा, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास नगर विकास, स्वास्थ्य, पथ निर्माण विभाग रहेगा, जबकि तेजप्रताप यादव को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेवारी मिली है. विजय कुमार चौधरी को वित्त मंत्री बनाया गया है.

बिजेंद्र प्रसाद यादव बिहार को ऊर्जा और योजना एवं विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है. आलोक मेहता राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मंत्री बनाए गए हैं. अफाक आलम को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है, अशोक चौधरी भवन निर्माण विभाग के मंत्री बनाए गए हैं जबकि श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है.

राजद कोटे से मंत्री बने सुरेन्द्र यादव को सहकारिता विभाग का मंत्री बनाया गया है. वहीं रामानंद यादव को खान एवं भूतत्व विभाग का मंत्री बनाया गया है. लेसी सिंह खान एंव भूतत्व विभाग की मंत्री बनाई गईं हैं, जबकि मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है. वहीं कुमार सर्वजीत को पर्यटन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version