विधायकों को एकजुट रखने के लिए प्रयासरत
दरअसल, नीतीश कुमार की सरकार को सदन में दलीय गणित के अनुसार बहुमत मिलने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन विपक्ष की ओर से लगातार खेला होने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में हर दल अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए प्रयासरत है. फ्लोर टेस्ट से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
मांझी की पार्टी ने कर दी व्हिप जारी
चार विधायकों के बल पर बिहार की सत्ता में शामिल हुई हम भी फ्लोर टेस्ट को लेकर पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने अपने सभी विधायकों को 12 फरवरी को सदन में रहने को कहा है. इसको लेकर हम ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है. मांझी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वे कुर्सी की लालच में किसी के साथ घोखा नहीं कर सकते हैं. वे और उनकी पार्टी मजबूती से सरकार के साथ सरकार के साथ खड़ी है.
Also Read: फ्लोर टेस्ट से पहले आज बोधगया कूच करेंगे BJP विधायक, नीतीश कुमार ने जदयू MLA को पटना बुलाया
राजद ने बुलाई विधायक दल की बैठक
उधर, फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में बड़े खेल की बात कहने वाले तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर विधायक दल की बैठक बुला ली है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद विधायकों को गुरुमंत्र दे सकते हैं. आरजेडी के विधायकों की शनिवार को 3 बजे से तेजस्वी यादव के आवास पर मीटिंग होगी. अगले दो दिनों तक सभी आरजेडी विधायक पटना में ही रहेंगे. बैठक में आने वाले नेताओं के लिए भोज की भी व्यवस्था की गई है. लालू प्रसाद भी बैठक को संबोधित करेंगे और विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान पार्टी की रणनीति की जानकारी देंगे.