PHOTOS: तेजस्वी यादव को रात 12 बजे मुजफ्फरपुर के अस्पताल में देख चौंके लोग, तस्वीरों में देखें क्या था माहौल

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जब शनिवार आधी रात को अचानक मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल पहुंच गए तो हड़कंप मच गया. तेजस्वी यादव वार्ड से लेकर कई विभागों में पहुंचे. मरीजों से सुविधाओं के बारे में जाना. तस्वीरों में देखिए कैसे मचा हड़कंप..

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 11:33 AM
an image

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा अपने हाथों में रखा है. तेजस्वी यादव एक बार फिर पुराने अंदाज में दिखे और अचानक मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल पहुंच गए.

तेजस्वी यादव SKMCH मुजफ्फरपुर आएंगे, इस बात से अस्पताल प्रशासन अंजान था. अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंचे तेजस्वी यादव को अस्पताल परिसर में कूडे का अंबार दिखा.

स्वास्थ्य मंत्री सह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अस्पताल के हेल्प डेस्क पर जब किसी को नहीं पाया तो सवाल किए.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मरीजों का हाल जानने के लिए वार्ड पहुंच गए. वहां मरीज व उपने परिजनों ने जब उपमुख्यंत्री को देखा तो हैरान रह गए.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार रात करीब 12 बजे एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे.सीतामढ़ी से पटना लौटने के दौरान वह अचानक अस्पताल पहुंच गए और औचक निरीक्षण किया.

आधे घंटे तक इमरजेंसी से लेकर बच्चा, बर्न वार्ड और आईसीयू का निरीक्षण उपमुख्यमंत्री ने किया. ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ किया और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा.

तेजस्वी यादव वार्ड में भी गए. बेड पर लेटे मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की. उनकी परेशानियों को सुना और शिकायतों पर एक्शन मोड में भी दिखे.

तेजस्वी यादव ने मरीजों से शिकायतें सुनी. समय से डॉक्टर के नहीं पहुंचने की शिकायत उन्हें मरीजों से मिली. जिसके बाद अस्पताल के अधीक्षक डॉ दीपक सिंह को पूरी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर देने को कहा.

डिप्टी सीएम ने अपने इस औचक निरीक्षण के बारे में बताया कि अस्पताल में काफी कमियां पाई गयी. साफ-सफाई में भी सुधार की जरुरत है जबकि बेड तक में समस्या दिखी है. अधीक्षक को आदेश दिया गया है कि खामियों को सुधारा जाए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अधिकतर डॉक्टर ड्यूटी से गायब पाए गए. उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी.वहीं सुपरिटेंडेंट के बारे में कहा कि वो अभी नए हैं. उन्हें थोड़ा वक्त लगेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version