चिराग पासवान के किस दावे पर तेजस्वी ने दे डाली हाजीपुर से हारने की बधाई? जानिए दोनों के अपने-अपने दावे..
तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान की हार का दावा किया है. जानिए क्या वजह बताकर उन्होंने चिराग को बधाई दी है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | May 22, 2024 2:15 PM
लोकसभा चुनाव 2024 का पांच चरण संपन्न हो चुका है और अगले दो चरणों के मतदान की तैयारी में सत्ता पक्ष और विपक्ष की दलें लगी हुई हैं. वहीं दोनों खेमों के अपने-अपने दावे भी लगातार सामने आ रहे हैं. बिहार में महागठबंधन का दावा है कि भाजपा अब केंद्र में वापस सरकार नहीं बना सकेगी. जबकि एनडीए के नेता 400 पार करने को लेकर आश्वस्त हैं. इस बीच चिराग पासवान ने ऐसा दावा किया कि तेजस्वी यादव ने भी उसपर प्रतिक्रिया दी. चिराग पासवान को हाजीपुर सीट हारने तक की बधाई दे डाली.
चिराग पासवान का दावा
चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया है कि पांच चरणों में जिस तरह मतदान हुआ है उस हिसाब से 300 से 350 तक के आंकड़े को एनडीए ने पार कर लिया है और बचे हुए दो चरणों के मतदान में एनडीए 400 के आंकड़े को पार कर जाएगी. चिराग ने कहा कि इस बार अगर NDA मिलकर इतिहास में सबसे बड़ी संख्या के साथ केंद्र में सरकार बनाता है तो उसमें किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए. ग्रेस अपने सबसे कम मत पर अगर जाती है तो उसमें भी किसी को एतराज नहीं होना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के अंदर बौखलाहट भरती जा रही है इसलिए गलत भाषा का इस्तेमाल वो कर रहे हैं.
#WATCH पटना: हाजीपुर से LJP (रामविलास) उम्मीदवार और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "…इन पांच चरणों में जिस तरह से मतदान हुआ है, हम लोग(NDA) 300 से 350 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। अब 25 तारीख और 1 तारीख को मतदान है। इसमें हम लोग यकीनन 400 का भी आंकड़ा पार करेंगे। इस… pic.twitter.com/al5DutSxAe
वहीं चिराग पासवान के दावे का जिक्र करते हुए जब तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया ली गयी तो उन्होंने चिराग पासवान की ही हार का दावा कर दिया. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान को हार की बधाई तक दे दी. उन्होंने कहा कि चिराग बड़े अंतर से हाजीपुर से हार रहे हैं. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि कोई मैनेजमेंट नहीं था. पोलिंग बूथ भी नहीं था. बूथ पर उनके ही लोग नहीं थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग ही चिराग पासवान को हरा रहे थे.
#WATCH पटना: बिहार के पुर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "चिराग पासवान को सबसे पहले हार की शुभकामनाएं। वह अच्छे अंतर से चुनाव हार रहे हैं और उन्हें भाजपा के लोग ही हरा रहे हैं।" pic.twitter.com/YQOYkyBhZb