बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जापान के दौरे पर हैं. इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने टूरिज़्म एक्सपो-2023, ओसाका, जापान की आज आधिकारिक शुरुआत में बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की पैवेलियन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने अतुल्य भारत (Incredible India) द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित किया.
तेजस्वी यादव ने एक्सपो को संबोधित करते हुए जापान के पर्यटकों को बिहार आने का न्यौता दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन ऐतिहासिक स्थलों से गुजरते हुए राजकुमार सिद्धार्थ चले, ध्यान किया और बुद्धत्व का ज्ञान प्राप्त किया, उस बिहार में आप सभी का स्वागत है. यहां की सभ्यता और संस्कृति की जड़े गहरी हैं. यह कई धर्मों की जन्मस्थली है. यहां पर्यटकों को इतिहास का खजाना मिलेगा.
तेजस्वी ने बौद्ध सर्किट से जुड़े पर्यटन स्थलों की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार सरकार बौद्ध सर्किट का विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि बौद्ध स्थलों में से बोधगया उन सभी बौद्धों के लिए बहुत महत्व रखता है जो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल महाबोधि मंदिर का भ्रमण करते हैं. उसी सर्किट पर एक अन्य यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहरों को देखना आप सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा.
इससे पहले उन्होंने जाटा ट्रैवेल शो में इन्क्रेडिबल इंडिया और बिहार पैवेलियन की संयुक्त रूप से शुरूआत भी की. जहां अगले चार दिनों तक बिहार के पर्यटन स्थलों की अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग होगी.
बिहार पैवेलियन के जरिए चार दिनों तक बिहार के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग होगी. जापान के लोग बिहार के पर्यटन स्थलों की जानकारी लेने के लिए बिहार पैवेलियन पहुंच रहे हैं. बिहार के पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य में स्प्रिचुअल के साथ इको टूरिज्म स्थलों को विकसित करने के लिए कई प्रयास किए हैं
पर्यटन सचिव ने बताया कि हमने न केवल धार्मिक पर्यटन स्थलों पर पर्यटकीय सुविधाओं का विस्तार किया है, बल्कि इसके साथ ही 50 से अधिक बाघों की आवासन स्थली वाल्मिकी टाइगर रिजर्व, ग्लास ब्रिज, राजगीर में नेचर सफारी और चिड़ियाघर सफारी, बांका जिले में ओढ़नी बांध और पश्चिम चंपारण में अमवामन को वाटर स्पोर्ट्स का केंद्र बनाकर पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं
पर्यटन सचिव ने बताया कि रोहतास और कैमूर जिले में कई मनोरम झरने हैं जो प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित करते हैं, वहां सुविधाओं के निर्माण के अलावा पर्यटन विभाग रिवर क्रूज़ और जल क्रीड़ा गतिविधियों के साथ कई अन्य स्थलों को विकसित करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है
टूरिज़्म एक्सपो के उद्घाटन कार्यक्रम में Incredible India की पैवेलियन में भारत के जापान में राजदूत वी जॉर्ज, तमिलनाडु के पर्यटन मंत्री के. रामचंद्रन, पर्यटन विभाग राजस्थान की प्रधान सचिव गायत्री राठौर, गोवा के पर्यटन सचिव संजय गोयल, बिहार के पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह, बिहार राज्य पर्यटन निगम के एमडी नंदकिशोर सहित भारत सरकार के पर्यटन निदेशक रोशन थॉमस उपस्थित थे.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री भी पहुंचे पैवेलियन देखने
पहले दिन के कार्यक्रम में पैवेलियन देखने के लिए जापान के पूर्व प्रधानमंत्री भी पहुंचे. जिनका स्वागत मधुबनी पेंटिंग वाली शॉल और महाबोधि पीपल पत्र देकर किया गया. दुनिया भर के पर्यटकों का रूझान बिहार के बारे में जानने की ओर खूब दिखाई दे रहा है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट