बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का थोड़ी देर में विस्तार हो रहा है. मंत्रिमंडल विस्तार पर महागठबंधन के साथ साथ विपक्ष की भी नजर है. महागठबंधन की इस नई सरकार में कई नए चेहरे को भी मंत्री बनाया जायेगा. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल में एमवाई समीकरण से इतर ए टू जेड समीकरण का फार्मूला लागू किया है. इसको लेकर पक्ष से ज्यादा विपक्ष की नजर थी.तेजस्वी ने अपने वादे के अनुसार इसे पूरा करने का प्रयास किया है.राजद सूत्रों की तरफ से जो सूची मिली है, उसके मुताबिक राजद ने अपने मंत्रिमंडल में सवर्णों को भी साथ लिया है साथ ही परंपरागत वोट बैंक यानी मुस्लिम और यादवों को भी भरपूर तवज्जो दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें