सरकार बनते ही ताड़ी पर से हटेगी रोक, तेजस्वी यादव ने शराबबंदी कानून को लेकर किया बड़ा ऐलान
Tejashwi Yadav: राजद नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि 2025 में सरकार बनने पर ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाएगा. ताड़ी व्यवसाय को उद्योग का दर्जा मिलेगा और पासी समाज के लोगों पर दर्ज पुराने मुकदमे भी वापस लिए जाएंगे.
By Anshuman Parashar | April 28, 2025 8:03 AM
Tejashwi Yadav: पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को पासी समाज की महाजुटान रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा वादा किया. उन्होंने एलान किया कि 2025 में महागठबंधन की सरकार बनते ही ताड़ी को शराबबंदी कानून से पूरी तरह बाहर कर दिया जाएगा. ताड़ी उत्पादन और व्यापार को उद्योग का दर्जा मिलेगा, ताकि इस पेशे से जुड़े परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधरे और उन्हें समाज में नया सम्मान मिल सके.
पासी समाज पर हुए अन्याय का हिसाब चुकता होगा
तेजस्वी यादव ने भावुक होकर कहा कि शराबबंदी के नाम पर सबसे ज्यादा उत्पीड़न पासी समाज ने झेला है. सैकड़ों निर्दोष लोगों को जेलों में डाला गया. तेजस्वी ने भरोसा दिलाया कि सरकार बनने के बाद इन सभी मामलों को वापस लिया जाएगा. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार हर हाल में पासी समाज के साथ न्याय करेगी. “
जातिगत गणना का सच और भाजपा पर सीधा वार
तेजस्वी ने कहा कि जातिगत गणना में साफ हुआ है कि बिहार में पासी समाज की आबादी एक प्रतिशत है और उनमें 76 प्रतिशत लोग भूमिहीन हैं. उन्होंने बताया कि महागठबंधन सरकार ने जातिगत गणना करायी थी और आरक्षण बढ़ाने की पहल की थी, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आकर इसमें अड़चन डाल दी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार में बदलाव का वक्त आ गया है. उन्होंने पासी समाज समेत सभी वंचित तबकों से अपील की कि वे आने वाले चुनाव में बदलाव की ताकत बनें. इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी और पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी भी मौजूद रहे.