तेजस्वी यादव लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय पहुंचे, कहा- चुनाव तक जारी रहेगी इंक्वायरी
Land for Job Scam: रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ED मुख्यालय पूछताछ के लिए पहुंच गए हैं. तेजस्वी यादव अपने वकील के साथ जांच एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे हैं. सोमवार को बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद ही तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2023 12:32 PM
Land for Job Scam: रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रवर्तन निदेशालय (ED) मुख्यालय पूछताछ के लिए पहुंच गए हैं. तेजस्वी यादव अपने वकील के साथ जांच एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे हैं. सोमवार को बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद ही तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. उन्होंने जाते हुए कहा था कि ये सब चलता रहेगा. लोग सब समझते हैं. 2024 में चुनाव होना है. बता दें कि इससे पहले CBI के द्वारा उपमुख्यमंत्री से पूछताछ की जा चुकी है.
तेजस्वी से उनकी संपत्ति के बारे में हो सकती है पूछताछ
सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव से ईडी सबसे पहले उनके संपत्ति के बारे में पूछताछ करने वाली है. इसके साथ ही, बताया जा रहा है कि किसी प्रोपर्टी की कीमत 150 करोड़ थी, जिसे केवल चार लाख रुपये में खरीदा गया है. इस बारे में भी उनसे पूछताछ की जा सकती है. बता दें कि लैंड फॉर जॉब स्कैम करीब 14 वर्ष पूराना केस है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते. रेलवे में कुछ लोगों की ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती की गयी. इसके बदले में उनके परिवार से एक कंपनी के नाम पर सस्ते दामों पर जमीन खरीद ली गयी. इस कंपनी का मालिकाना हक लालू यादव के परिवार का है.
#WATCH दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। नौकरी के बदले ज़मीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें ED ने तलब किया है। pic.twitter.com/O9CSCK8gcb
बताया जा रहा है कि ईडी के द्वारा मामले में अब लालू यादव के परिवार पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी के पत्र पर एक्शन लेते हुए मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने बिहार के सभी जिलों के अवर निबंधक को लालू परिवार की संपत्ति का ब्यौरा उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा है. ईडी ने अपने जांच में जिन चार कंपनियों के संपत्ति का पूरा ब्यौरा मांगा है, इसमें फेयरग्लो होल्डिंग्स कंपनी के लिए दो पैन नंबर जारी किये गए हैं. ईडी ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, हेमा यादव, रागिनी यादव, चंदा यादव के साथ केस में लिप्त माने जाने वाले भोला यादव पर के संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी मांगी है.