पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक, कहा- अच्छे कामों के लिए हमेशा याद किये जायेंगे

कर्नाटक और केरल में राज्यपाल थे हंसराज भारद्वाज, Hansraj Bhardwaj was the governor in Karnataka and Kerala

By Kaushal Kishor | March 9, 2020 11:16 AM
an image

पटना : कर्नाटक एवं केरल के पूर्व राज्यपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हंसराज भारद्वाज के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हंसराज भारद्वाज का निधन दुखद है. वे एक कर्मठ एवं जुझारू राजनेता, प्रख्यात समाजसेवी एवं न्यायविद् थे. उन्हें हमेशा अच्छे कामों के लिए याद किया जायेगा.

हंसराज भारद्वाज ने यूपीए के कार्यकाल के वक्त कानून मंत्री के रूप में लंबा वक्त बिताया था. हंसराज भारद्वाज कर्नाटक और केरल में राज्यपाल के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनके निधन से राजनीति एवं न्याय के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version