बिहार के इन जिलों को मिली समर स्पेशल ट्रेन, अब बंगाल ही नहीं इन शहरों में भी जाना होगा आसान

बिहार : रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे ने बंगाल, बिहार और यूपी के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

By Prashant Tiwari | March 30, 2025 8:14 PM
an image

बिहार : अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में बंगाल घूमने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन ट्रेन में टिकट न मिलने से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल रेल यात्राओं की सुविधा को लेकर रेलवे बोर्ड ने कई ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि लोगों की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए रेलवे यूपी-बिहार से बंगाल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगी.  

हावड़ा से रक्सौल के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन 

रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 03045 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल आगामी 10 अप्रैल को रात्रि के 11:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी. अगले दिन शाम 04:10 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 03046 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल आगामी 11 अप्रैल को शाम 05:30 बजे रक्सौल से रवाना होगी. अगले दिन सुबह 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बंदेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा स्टेशनों सहित 15 स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य, द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे.

कोलकाता से पटना के बीच भी चलेगी ट्रेन 

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03135 कोलकाता-पटना ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन आगामी 08 अप्रैल को रात्रि के 11:50 बजे कोलकाता से रवाना होगी. अगले दिन सुबह 10:45 बजे पटना पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03136 पटना-कोलकाता ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन आगामी 09 अप्रैल को दिन के 12:00 बजे पटना से रवाना होगी. उसी रात 11:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा स्टेशनों सहित 11 स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य, द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित बोगी उपलब्ध होंगे. 

बिहारी की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यूपी से सियालदह के बीच चलेगी ये ट्रेन 

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन आगामी13 मई और 24 जून के बीच 7 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को शाम 06:15 बजे सियालदह से रवाना होगी. अगले दिन 10:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन आगामी 14 मई और 25 जून के बीच 7 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दिन के 01:00 बजे गोरखपुर से रवाना होगी. अगले दिन सुबह 07:30 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा स्टेशनों सहित 15 स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित बोगी उपलब्ध होंगे.

इसे भी पढ़ें : पटना : देश के सबसे शक्तिशाली 100 लोगों में सीएम नीतीश 21वें नंबर पर, जानिए तेजस्वी और चिराग की रैंकिंग

इसे भी पढ़ें : बिहार में मौजूद हैं दुनिया का सबसे पुराना मंदिर, मां के श्रृंगार के लिए थाइलैंड से आता है फूल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version