दानापुर में चोरों ने पेट्रोल पंप मालिक के घर पर हाथ किया साफ, 55 लाख की संपत्ति उड़ाई

दानापुर: सगुना मोड़ निवासी व प्रभात इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप मालिक राम सुपल यादव के बंद घर का ताला तोडकर डेढ लाख नगद समेत 55 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है. पीड़ित अपने परिवार के साथ बैंगलोर रहते हैं.

By Prashant Tiwari | July 6, 2025 8:47 PM
an image

दानापुर. सगुना मोड पुलिस चौकी से महज सौ गज की दूरी पर बीती रात बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ निवासी व प्रभात इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप मालिक राम सुपल यादव के बंद घर का ताला तोडकर डेढ लाख नगद समेत 55 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है. चोरों ने आराम से सारे कमरे को खंगाल दिया है. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के हार्डडिस्क और सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया. 

बैंगलोर में रहता है परिवार

इस संबंध में पीड़ित के पुत्र प्रभात कुमार यादव की पत्नी पल्लवी यादव ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत किया है. पल्लवी यादव ने बताया कि घर बंद कर अपने बच्चों को स्टडी के लिए बंगलौर में पूरे परिवार के साथ रहते है. उन्होंने बताया कि पिछले 2 जुलाई को  फोन कर अपने कर्मी को घर से जरूरी कागजात लाने के लिए कहा था. जब कर्मी घर गया तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटे हुए थे और कमरे का सारा सामान बिखरे पडे हुए थे. कर्मी ने फोन कर सूचना दिया कि घर में चोरी हो गई है. 

पूजा रूम में चोरों ने किया टाॅयलेट

सूचना मिलने के बाद जब मैं बंगलौर से रविवार को घर आई तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटे हुए थे और कमरे में सारा सामान बिखरे पडे हुए थे. उन्होंने बताया कि चोरों ने सभी कमरे को आराम से खंगाला दिया है. चोरों ने कमरे में रखे गोदरेज ऑर आलमीरा का लॉक तोडकर करीब डेढ लाख नगद , 55 लाख के सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये है. उन्होंने बताया कि चोरों ने पूजा रूम में टाॅयलेट किये हुए थे और किचेन से गिलास में पानी भी पीये है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा: पुलिस

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के हार्डडिस्क को तोड दिया है और कैमरे को भी तोड दिया है और लाइट का भी कनेक्शन काट दिया था. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों का पहचान किया जा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: फुलवारी शरीफ में गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की छापेमारी, डेढ़ लाख की अंग्रेजी शराब जब्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version