Patna-Thawe Special Train Timing: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने पहले से 30 जून तक चलने वाली 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी का परिचालन अब 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है. यह ट्रेन अब कुल 92 फेरों में चलेगी.
थावे जाने का होगा ये समय
वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी 01 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रतिदिन पटना से दोपहर 12:10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन फुलवारीशरीफ से 12:22 बजे, पाटलिपुत्र से 12:45 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 12:51 बजे, दिघवारा से 13:52 बजे, गोल्डिनगंज से 14:25 बजे, खैरा से 15:13 बजे, मढ़ौरा से 15:32 बजे, मशरक से 15:48 बजे, राजापट्टी से 16:02 बजे, दिघवा दुबौली से 16:17 बजे, सिधवलिया से 16:32 बजे, रतन सराय से 16:47 बजे तथा गोपालगंज से 17:07 बजे प्रस्थान कर शाम 17:40 बजे थावे पहुंचेगी.
पटना आने का समय
वहीं, वापसी में 03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी 01 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रतिदिन थावे से शाम 18:25 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन गोपालगंज से 18:35 बजे, रतनसराय से 18:55 बजे, सिधवलिया से 19:12 बजे, दिघवा दुबौली से 19:30 बजे, राजापट्टी से 19:45 बजे, मसरख से 19:57 बजे, मढ़ौरा से 20:22 बजे, खैरा से 20:38 बजे, गोल्डिनगंज से 21:20 बजे, दिघवारा से 21:32 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 23:00 बजे, पाटलिपुत्र से 23:10 बजे और फुलवारी शरीफ से 23:35 बजे प्रस्थान कर रात 23:45 बजे पटना पहुंचेगी.
Also read: मानसून के दौरान सेकेंड्री लोडिंग पॉइंट्स से होगी बालू की आपूर्ति
ट्रेन में होगा 24 कोच
इस विशेष गाड़ी में कुल 24 कोच लगाये जायेंगे, जिनमें साधारण द्वितीय श्रेणी के 22 कोच और 2 जीएसएलआरडी कोच शामिल होंगे. रेलवे प्रशासन की इस पहल से यात्रियों को खासकर त्योहार और व्यस्त दिनों में काफी राहत मिलेगी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट