Vande Bharat: पटना-गोरखपुर वंदे भारत का इतना होगा किराया, रूट और टाइमिंग का भी हुआ खुलासा

Vande Bharat: रेलवे की तकफ से दी गई जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्तावित रूट पूर्वोत्तर रेलवे को भेज दिया गया है. किराए की बात करें तो मिली जानकारी के अनुसार, पटना से गोरखपुर का किराया 600 रुपये होगा.

By Prashant Tiwari | May 14, 2025 4:36 PM
an image

Vande Bharat:  राजधानी पटना से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तक चलने वाली पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन के समय रूट और किराए का खुलासा हो गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूर्व मध्य रेल ने इसका प्रस्तावित रूट पूर्वोत्तर रेलवे को भेज दिया है. बताते चले 500 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर कई अहम स्टेशन होंगे.  

ये होगी पटना-गोरखपुर वंदे भारत की टाइमिंग  

रेलवे की तकफ से दी गई जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे गोरखपुर स्टेशन से रवाना होगी. इसके बाद वह 10 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंचेगी इसके बाद वह 11 बजे पटना स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2 बजे पटना से रवाना होगी और 3 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और रात 8 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी. 

इन स्टेशनों पर होगा स्टापेज 

पटना से गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर, बेतिया, नरकटियागंज, और बापूधाम मोतिहारी स्टेशनों पर रुकेगी. इसके अलावा, यह ट्रेन हाजीपुर स्टेशन पर भी रुकेगी. वहीं, वापसी में भी  इन स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इतना होगा किराया 

किराए की बात करें तो मिली जानकारी के अनुसार, पटना से गोरखपुर का किराया 600 रुपये होगा. जबकि मुजफ्फरपुर से गोरखपुर का किराया 480 रुपये रखा गया है. यात्रियों को अब वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने का इंतजार है.  

इसे भी पढ़ें: 6 साल से मुस्लिम बनकर मस्जिद में रह रहा था नवीन, पुलिस को लगी भनक और हो गया गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version