Video: ‘मेरे सामने मां भीड़ में दबकर मर गई…’, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में बिहार के तीन लोगों की मौत

Stampede at New Delhi Railway Station: शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में बिहार के तीन लोगों की जान चली गई.

By Paritosh Shahi | February 16, 2025 8:18 AM
an image

Stampede at New Delhi Railway Station Video: नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार देर रात प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 18 लोगों ने जान गंवा दी. बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है. भगदड़ के बाद लोग डरे सहमे नजर आ रहे थे. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस दुखद घटना में बिहार के तीन लोग की भी मौत हो गई. पप्पू गुप्ता नाम के युवक जो बिहार के सारण जिले के रहने वाले हैं उन्होंने बताया कि मैं मां के साथ गांव जा रहा था. अचानक भगदड़ मच गई, मां भगदड़ होने पर गिर गई. हजारों की संख्या में लोग उसके शरीर के ऊपर चढ़कर भागने लगे. इस कारण उसकी मौत हो गई. हमारे साथ बहुत लोग थे. पता नहीं अब कहां गए. मौके पर रेलवे पुलिस नहीं थी.

पूर्णिया के नीरज कुमार राय की गई जान

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बताया कि उनके क्षेत्र के नीरज कुमार राय की भी इस घटना में मौत हो गई. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “आज मन बहुत व्यथित है. पूर्णिया निवासी नीरज कुमार राय, जो नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे, आखिरकार हमें छोड़कर चले गए. यह खबर बेहद पीड़ादायक और दिल को झकझोर देने वाली है. हमने पूरी कोशिश की, इलाज के क्रम में अस्पताल का बिल 17 लाख हो गया था. तब हमने उनके इलाज के लिए तत्काल 7 लाख रुपये की मदद भी की, ताकि किसी भी हाल में उनका जीवन बचाया जा सके, पर होनी को कौन टाल सकता है…!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version