उचकागांव में कोरोना मरीज मिलने के बाद तीन गांव सील,12 हजार ग्रामीणों की होगी स्क्रीनिंग

बिहार के गोपालगंज जिले के उचकागांव प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने तीन गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसमें लुहसी पंचायत के पूरे एरिया सहित सीमावर्ती त्रिलोकपुर पंचायत के जमसड़ी, साथी, झीरवां, पिपराही व साखें खास पंचायत के कपड़हर व गुरूम्हा आदि शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 6:22 AM
an image

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले के उचकागांव प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने तीन गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसमें लुहसी पंचायत के पूरे एरिया सहित सीमावर्ती त्रिलोकपुर पंचायत के जमसड़ी, साथी, झीरवां, पिपराही व साखें खास पंचायत के कपड़हर व गुरूम्हा आदि शामिल है. इस क्षेत्र के अंतर्गत सभी निजी व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश भी दिया गया है. साथ ही तीन किमी के एरिया के सभी मार्गों को सील कर दिया गया है. इसमें थावे-लाइन बाजार मुख्य मार्ग को अरना बाजार के पास, साखें खास-थावे मार्ग को कपरपुरा गांव के पास, नवादा परसौनी-लुहसी मार्ग को विजयीपुर टोला के समीप, मीरगंज-लुहसी मार्ग में साथी गांव के समीप तथा लाइन बाजार-थावे मुख्य मार्ग में जमसड़ी के समीप मार्ग को सील किया गया है.

मार्गों में बांस-बल्ला लगाकर सड़क को पूरी तरह बाधित कर दिया गया है. साथ ही लोगों को हिदायत दी गयी है कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलें. वहीं इलाके के करीब 12 हजार ग्रामीणों की स्क्रीनिंग करने के लिए आशा, सेविका और एएनएम की 13 टीमें गठित की गयी है. यह टीम घर-घर ग्रामीणों की स्क्रीनिंग करेगी. पीड़ित के परिवार के 28 सदस्यों की होगी जांच : कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद मेडिकल टीम ने उसके पूरे परिवार को आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया. परिवार के कुल 28 सदस्यों को मीरगंज शहर के साहू जैन प्लस टू स्कूल में रखा गया है. यहां से शुक्रवार को सैंपल लेने के लिए हथुआ के एएनएम कॉलेज में एंबुलेंस से भेजा गया. इसमें परिवार के बुजुर्ग, बच्चे व महिला व एक चालक शामिल हैं. वहां पर सभी को रहने व खाने के लिए इंतजाम किया गया है. डीएम के आदेश के बाद इन सभी लोगों को विशेष निगरानी में रखा गया है.

मकान भी हुआ बंद, तैनात हुए पुलिस जवान उचकागांव में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मकान में ताला लगा दिया गया है. प्रशासन की ओर से घर के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है. गांव में आने-जाने वाले सभी लोगों को रोक लगा दी गयी है. घर में ही रहने की सलाह दी गयी है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जांच रिपोर्ट परिजनों का नहीं आने तक ऐहतियात तौर पर सभी ग्रामीणों को सावधानी बरतनी होगी. कंटेनमेंट जोन किया गया घोषित : एसडीओ उचकागांव व भोरे के कोरोना पॉजिटिव मरीज के दोनों पंचायत के गांव को सील कर दिया गया है. साथ ही तीन किमी की परिधि में आने वाले सभी गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है.

मार्गों में बांस-बल्ला लगाकर सड़क को पूरी तरह बाधित कर दिया गया है. साथ ही लोगों को हिदायत दी गयी है कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलें. वहीं इलाके के करीब 12 हजार ग्रामीणों की स्क्रीनिंग करने के लिए आशा, सेविका और एएनएम की 13 टीमें गठित की गयी है. यह टीम घर-घर ग्रामीणों की स्क्रीनिंग करेगी. पीड़ित के परिवार के 28 सदस्यों की होगी जांच : कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद मेडिकल टीम ने उसके पूरे परिवार को आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया. परिवार के कुल 28 सदस्यों को मीरगंज शहर के साहू जैन प्लस टू स्कूल में रखा गया है.

यहां से शुक्रवार को सैंपल लेने के लिए हथुआ के एएनएम कॉलेज में एंबुलेंस से भेजा गया. इसमें परिवार के बुजुर्ग, बच्चे व महिला व एक चालक शामिल हैं. वहां पर सभी को रहने व खाने के लिए इंतजाम किया गया है. डीएम के आदेश के बाद इन सभी लोगों को विशेष निगरानी में रखा गया है. मकान भी हुआ बंद, तैनात हुए पुलिस जवान उचकागांव में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मकान में ताला लगा दिया गया है. प्रशासन की ओर से घर के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है. गांव में आने-जाने वाले सभी लोगों को रोक लगा दी गयी है. घर में ही रहने की सलाह दी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version