पटना: बिहार में होली के बाद से ही मौसम बदल गया है. गुरुवार की सुबह कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई, कई जिलों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. वही दिनभर आसमान में बादल छाया रहा. 13, 14 और 15 को आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को बिहार के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे किसानों को भारी क्षति पहुंची है. खेतों में लगी फसल तहस-नहस हो गया है. मौसम में बदलाव होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गयी है. बिहार के कई इलाकों में गुरुवार की देर रात तेज आंधी चलनी शुरू हुई और कुछ इलाकों में बारिश भी हुई.
संबंधित खबर
और खबरें