रिपोर्ट सुनील कुमार
नगरनौसा(नालंदा). नगरनौसा थाना क्षेत्र के कैला गांव में सोमवार की देर रात गांव के ही झोला छाप डॉक्टर के यहां इलाज कराने पहुंचे युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान गांव के ही कारू पासवान के पुत्र रजनीकांत कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में कहा जाता है कि सोमवार की शाम रजनीकांत कुमार को सर्दी बुखार दर्द हुआ. परिजन गांव में ही इलाज करने वाले झोला छाप डॉक्टर सुमंत पासवान के यहां पहुंचे. डॉक्टर सुमंत कुमार ने रजनीकांत कुमार को सुई लगायी. सुई लगने के बाद रजनीकांत कुमार की हालत और खराब हो गयी. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह शव को लेकर परिजन नगरनौसा थाना पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ़ भेज दिया है. परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर जहर वाली सुई देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत कैसे हुई यह स्पष्ट हो पायेगा. उसके बाद कार्रवाई की जायेगी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट