भोजपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

भोजपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले के चातर गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर और बाइक की शुक्रवार को जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा के पास की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2023 5:25 PM
an image

भोजपुर. भोजपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले के चातर गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर और बाइक की शुक्रवार को जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा के पास की है. नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा में जोरदार टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. पिता की मौके पर ही मौत गई, जबकि भीषण हादसे में पुत्र सड़क किनारे बेसुध पड़ा हुआ था. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

पिता की मौके पर ही मौत

घटना के संबंध में बताया गया कि बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय शिवरतन बिंद अपने पुत्र आकाश कुमार के साथ इलाज कराने आरा गये हुए थे. इलाज कराकर वापस लौटने के क्रम में नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा के पास विपरीत दिशा से मिट्टी लदा अंनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी. मौके पर ही पिता शिवरतन बिंद की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में गम्भीर रूप से जख्मी पुत्र को सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल से जाने के क्रम में पुत्र भी दम तोड़ दिया.

ट्रैक्टर चालक फरार

इस घटना की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिजनों को मिली सभी लोग सदर अस्पताल पहुंचे. जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फरार ट्रैक्टर के ड्राइवर की तलाश में जुट गयी है. अब तक ट्रैक्टर की बरामदगी या चालक की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version