मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने फ्लिपकार्ट ऑफिस में की लूटपाट, गला से पूरा पैसा निकालकर हो गए फरार
मोतिहारी में बेखौफ अपराधी ने फ्लिपकार्ट ऑफिस में लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सावर हथियार बंद अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में फ्लिपकार्ट ऑफिस में घुस कर करीब छह लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 10:55 AM
बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है. मोतिहारी में बेखौफ अपराधी ने फ्लिपकार्ट ऑफिस में लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सावर हथियार बंद अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में फ्लिपकार्ट ऑफिस में घुस कर करीब छह लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया हैं. घटना नगर थाना के देवरहा बाबा चौक के पास की हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार पांच अपराधी ग्राहक की तरह दुकान में प्रवेश किया. अभी अपराधी अंदर आने के साथ कमर से पिस्टल निकाल ऑफिस में मौजूद सभी को डराने लगा. इसके बाद बंदूक का भय दिखाकर लूटपाट की.
अपराधियों ने गला से निकाल लिया पूरा पैसा
इस दौरान एक अपराधी पहले कैश काउंटर पर जा कर हथियार का भय दिखा कर फाइनेंस के मैनेजर को डराने लगा. इसके बाद गला में रखा गया सभी पैसा निकाल लिया. फिर उसी के लैपटॉप के बैग में डाल कर सभी निकल गये. इस दौरान निकलते समय एक अपराधी ने ऑफिस के गेट को बंद कर दिया. लूट की घटना के बारे में फाइनेंस के मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि अपराधी अंदर घुसने के साथ अभी पर पिस्टल तान दिया. और मेरे अंदर केबिन में घुस कर गल्ला में रखा पैसा को निकाल लिया. यहां तक मेरे पर्स में रूम रेंट का 5000 रुपया रखा हुआ था उसे भी ले गए.
फाइनेंस के मैनेजर ने बताया कि डिलीवरी बॉय से भी लूटपाट की. अपराधी घुसने के साथ ही सभी का मोबाइल छीन लिया. फिर लूट की घटना को अंजाम दिया. मोतिहारी सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता ने फोन पर पूछे जाने पर बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद मैं खुद उक्त स्थल पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज चेक किया. इस दौरान पांच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. एक का चेहरा खुला था, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटे हैं.