विपक्ष पर साधा निशाना
विजय सिन्हा ने विपक्ष के विरोध को गैर-जरूरी बताते हुए कहा कि यह संविधान में स्पष्ट है कि कितने मंत्री बन सकते हैं. ऐसे में बेवजह सवाल उठाना सिर्फ राजनीति करने की कोशिश है. उन्होंने कहा, हम जनता के लिए काम कर रहे हैं. विपक्ष का काम सिर्फ सवाल उठाना है.
बिहार में तेज होगा विकास कार्य
डिप्टी सीएम ने कहा कि नई कैबिनेट के साथ योजनाओं को जनता तक तेजी से पहुंचाने और विकास कार्यों को रफ्तार देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बाबा गरीबनाथ से बिहार के कल्याण और राज्य की प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा.
Also Read: बिहार कैबिनेट में बड़ा फेरबदल! नए मंत्रियों को आज मिलेगा विभाग, इस मंत्री को मिल सकता है भूमि एवं राजस्व विभाग
बिहार कैबिनेट में बड़ा फेरबदल
बिहार में बजट सत्र शुरू होने से पहले गुरुवार को बिहार कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया गया है. खासतौर पर भूमि सुधार और राजस्व विभाग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी. जिसकी जिम्मेदारी संजीव सरावगी को सौंपी गई है. क्योंकि, यह विभाग पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के पास था. कैबिनेट विस्तार से पहले उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे यह अहम विभाग खाली हो गया था.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें