बिहार में विकास की रफ्तार होगी तेज, मंत्रिमंडल विस्तार जनता की सेवा के लिए: डिप्टी CM विजय सिन्हा

Bihar Cabinet: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने मंत्रिमंडल विस्तार को जनता की सेवा और राज्य के विकास के लिए जरूरी कदम बताया. गुरुवार को मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार अपराध और भ्रष्टाचार को खत्म कर बिहार को विकसित बनाने की दिशा में काम कर रही है.

By Abhinandan Pandey | February 27, 2025 2:24 PM
an image

Bihar Cabinet: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बाबा गरीबनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने मंत्रिमंडल विस्तार को राज्य के विकास और जनता की सेवा के लिए जरूरी कदम बताया. गुरुवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार अपराध और भ्रष्टाचार खत्म कर बिहार को विकसित बनाने की दिशा में काम कर रही है.

विपक्ष पर साधा निशाना

विजय सिन्हा ने विपक्ष के विरोध को गैर-जरूरी बताते हुए कहा कि यह संविधान में स्पष्ट है कि कितने मंत्री बन सकते हैं. ऐसे में बेवजह सवाल उठाना सिर्फ राजनीति करने की कोशिश है. उन्होंने कहा, हम जनता के लिए काम कर रहे हैं. विपक्ष का काम सिर्फ सवाल उठाना है.

बिहार में तेज होगा विकास कार्य

डिप्टी सीएम ने कहा कि नई कैबिनेट के साथ योजनाओं को जनता तक तेजी से पहुंचाने और विकास कार्यों को रफ्तार देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बाबा गरीबनाथ से बिहार के कल्याण और राज्य की प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा.

Also Read: बिहार कैबिनेट में बड़ा फेरबदल! नए मंत्रियों को आज मिलेगा विभाग, इस मंत्री को मिल सकता है भूमि एवं राजस्व विभाग

बिहार कैबिनेट में बड़ा फेरबदल

बिहार में बजट सत्र शुरू होने से पहले गुरुवार को बिहार कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया गया है. खासतौर पर भूमि सुधार और राजस्व विभाग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी. जिसकी जिम्मेदारी संजीव सरावगी को सौंपी गई है. क्योंकि, यह विभाग पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के पास था. कैबिनेट विस्तार से पहले उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे यह अहम विभाग खाली हो गया था.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version