वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना (VTR) के गोवर्धना रेंज के जंगल में जलावन की लकड़ी चुनने गयी एक बच्ची पर बाघ ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया है. घटना सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे की है. गौनाहा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी अमरीश महतो की बच्ची दिव्या कुमारी (12) जंगल में लकड़ी चुनने गांव की कुछ महिलाओं के साथ थी. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बाघ ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया. बच्ची चीखने चिल्लाने लगी. चीखने की आवाज सुन आसपास में जलावन की लकड़ी तोड़ रहे लकड़ीहार दौड़ते और शोर मचाते वहां पहुंचे, तो बाघ जंगल की ओर भाग गया. घायल बच्ची को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल गौनाहा लाया गया. उसका प्राथमिक उपचार किया गया. उपचार कर रहे चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि कुमार ने बताया कि घायल बच्ची का इलाज किया गया है. बाघ ने उससे दोनों कूल्हे पर काट लिया है, लेकिन वह खतरे से बाहर है.
संबंधित खबर
और खबरें