वक्फ संशोधन बिल के पास होते ही अलर्ट हुई बिहार पुलिस, ADG लॉ एंड ऑर्डर ने सभी जिलों के SP को दिया ये आदेश

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर बिहार में हलचल तेज हो गई है. राज्य में संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है. ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने सभी जिलों को सतर्क रहने और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

By Anshuman Parashar | April 3, 2025 3:25 PM
an image

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर में चल रहे विवाद के बीच बिहार में भी इसका असर देखा जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने प्रदेशभर में हाई अलर्ट जारी किया है. पुलिस मुख्यालय के ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने सभी जिलों के SSP और SP को विशेष अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

संवेदनशील इलाकों में पुलिस की चौकसी बढ़ी

राज्य के कई जिलों में इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में शांति व्यवस्था भंग न होने पाए और यदि कोई कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता है तो तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए.

अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

वक्फ संशोधन बिल को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है. पुलिस मुख्यालय ने फेक न्यूज और भ्रामक सूचनाओं को रोकने के लिए साइबर सेल को अलर्ट कर दिया है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर आईटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुस्लिम समुदाय का विरोध, सरकार की पैनी नजर

इस बिल को लेकर मुस्लिम समुदाय में नाराजगी देखी जा रही है. कई संगठनों ने इसे मुसलमान विरोधी करार दिया है और इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. लोकसभा में पारित होने के बाद अब यह बिल राज्यसभा में पेश किया गया है, जिस पर बहस जारी है.

ये भी पढ़े: 10 लाख की रंगदारी नहीं दी तो टाइल्स व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाकें में मचा हड़कंप

प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में

बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम को एक्टिव किया गया है और सभी जिलों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस मुख्यालय ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने का आग्रह किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version