Waqf Bill पर बोलते-बोलते बाप-दादा तक पहुंचे सांसद पप्पू यादव! जमकर हुआ हंगामा
Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल बुधवार को लोकसभा में पेश किया गया. इस पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. इसी पर चर्चा करते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव बाप-दादा तक पहुंच गए. उन्होंने कहा कि मुसलमानों की बात छोड़िए, गरीबों की जमीन जमींदारों के पास कैसे पहुंच गई? क्या ये बाप के घर से जमीन लिखवाकर लाए थे? पढ़ें पूरी खबर...
By Aniket Kumar | April 3, 2025 10:40 AM
Waqf Bill: लोकसभा के बाद वक्फ संशोधन बिल आज (4 अप्रैल) राज्यसभा में पेश किया जाएगा. केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरन रिजिजु सदन की पटल पर इस बिल को रखेंगे. वक्फ संसोधन बिल का जदयू ने समर्थन किया है. वहीं, राजद और कांग्रेस बिल का विरोध कर रही है. बुधवार को लोकसभा में इस बिल को पेश किया गया. बिल पर चर्चा करते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव बाप-दादा तक पहुंच गए. उन्होंने कहा, “मुसलमानों की बात छोड़िए, गरीबों की जमीन जमींदारों के पास कैसे पहुंच गई? क्या ये बाप के घर से जमीन लिखवाकर लाए थे?”
इस्लाम से पहले आया बौद्ध धर्म
सांसद पप्पू यादव ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, “जमींदारों, राजा-महाराजाओं ने अंग्रेजों की दलाली की थी, तब उन्हें गरीब दलितों की जमीन मिली थी. उन्होंने ये भी कहा कि बौद्ध धर्म इस्लाम से पहले आया और उसने ही वसुधैव कुटुम्बकम को समझाया.” लोकसभा में उनके भाषण के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. वहीं बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने पप्पू यादव की बातों की निंदा करते हुए स्पीकर से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की.
क्या है वक्फ बोर्ड?
अल्लाह के नाम पर दान की गई वस्तु या कोई संपत्ति, जिसका उद्देश्य परोपकार हो उसे वक्फ कहते हैं. वक्फ बोर्ड उन चीजों की निगरानी करता है, जो अल्लाह के नाम पर दान की गई हो. वक्फ बोर्ड के पास असीमित अधिकार और संपत्ति हैं, जिसकी वजह से वक्फ बोर्ड हमेशा चर्चा में रहता है. इस्लाम के अनुसार, वह इसका उपयोग भी करता है. जैसे मस्जिद बनवाना, शिक्षा की व्यवस्था करवाना और अन्य धार्मिक काम करवाना.