Bihar: हमने अस्पताल बनवाया है, तेजस्वी वहां कराए दिमाग का इलाज, बिहार के मंत्री का पूर्व डिप्टी सीएम पर हमला

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रोहतास पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बढ़िया अस्पताल बनवा दिया है, तेजस्वी यादव वहीं जाकर अपने दिमाग का इलाज करा लें.

By Prashant Tiwari | May 23, 2025 7:17 PM
an image

Bihar:  30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही राज्यों को अरबों की सौगात देंगे. उनके कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी शाहाबाद की धरती पर आ रहे हैं.  लोगों में उन्हें देखने-सुनने को लेकर जबरदस्त उत्साह है. विपक्ष भी मानता है कि इस बार का केंद्रीय बजट बिहार के हित में है. प्रधानमंत्री मोदी बिहार के विकास को लेकर विशेष रूप से गंभीर हैं.

बिहार की धरती पर भविष्य में उतरेंगे फाइटर प्लेन: सुनिल सिंह 

मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत कई सड़कें बन रही हैं, कुछ इतनी उन्नत होंगी कि शूटिंग तक की जा सकती है और भविष्य में फाइटर प्लेन की लैंडिंग भी संभव हो सकती है.रेलवे परियोजनाओं को लेकर संतोष सिंह ने लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि  मुंडेश्वरी रेलवे लाइन की घोषणा लालू यादव ने की थी, लेकिन सिर्फ घोषणा ही रह गई. तेजस्वी यादव को इसकी याद तक नहीं रही. कैमूर के तथाकथित सेकेंड सीएम को भी यह नहीं सूझा. अब अगर कोई यह काम पूरा करेगा, तो वह एनडीए की सरकार ही होगी.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अपने दिमाग का इलाज कराएं तेजस्वी: मंत्री संतोष सिंह 

मंत्री संतोष सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा, “हम लोगों ने बढ़िया अस्पताल बनवा दिया है, तेजस्वी यादव वहीं जाकर अपने दिमाग का इलाज करा लें. अगर वहां से भी आराम न मिले, तो पीएम मोदी की पाठशाला में आकर पढ़ाई कर लें कि बिहार के लोग विकास को कैसे पसंद करते हैं.” बिहार के लोग अब जात-पात नहीं, विकास पर भरोसा करते हैं. तेजस्वी यादव को चुनावी फोबिया हो गया है, उनकी जमीन खिसक चुकी है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar News: नालंदा में नहीं मिली राहुल गांधी को कार्यक्रम करने की जगह, 27 मई का दौरा हुआ रद्द

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version