बिहार में मौसम का बदला मिजाज, जानें दुर्गा पूजा पर अपने शहर के मौसम का हाल..

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की विदाई हो चुकी है. राज्य में मौसम ने करवट ले ली है. अब जल्द ही ठंड दस्तक देने वाला है. जानें अपने शहर का अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान क्या है. इस वीडियो में देखें कि नवरात्र पर आपके शहर के मौसम का हाल क्या होगा.

By Sakshi Shiva | October 17, 2023 4:31 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की विदाई हो चुकी है. राज्य में मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिले से माॅनसून की विदाई सबसे पहले हुई. जिले में नवरात्र के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. मां दुर्गा के प्रति आस्था व मेले की मस्ती के दौरान आंधी- बारिश की बाधा नहीं होगी. हालांकि, रात सर्द रहेगी. ओस भी गिरेगा. सुबह धुंध व कोहरे का असर भी रहेगा. तेज धूप के कारण लोगों को उमस का अहसास हुआ. पश्चिम दिशा से धीमी गति से शुष्क पछिया हवा बहती रही. जानें अपने शहर का अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान क्या है. इस वीडियो में देखें कि फिलहाल, आपके शहर का क्या हाल है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version