Cyclone Michaung: साइक्लोन मिचौंग का बिहार में असर दिख रहा है. गोपालगंज से लेकर पटना में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट किया था. पूर्वी चंपारण, शिवहर आदि जिलों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी. साइक्लोन के कारण मौसम ने करवट ले ली है. मौसम का मिजाज अब राज्य में बदल चुका है. कई जिलों में बारिश हुई है. पटना, गोपालगंज आदि जिलों में आसमान में गुरूवार सुबह से ही बादल छाए हुए है. राजधानी में बुधवार शाम को भी बारिश हुई है. इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को अब यहां गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगी है. पछुआ के कारण ठंड का प्रभाव देखने को मिल रहा है. बारिश ने ठंड को और अधिक बढ़ा दिया है. दूसरी ओर किसानों को इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें