Photos: बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में घटा अंतर, अलाव का सहारा ले रहे लोग, कोहरे में लिपटा शहर

Bihar Weather: बिहार में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर घट गया है. लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर है. शहर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. लोगों को यात्रा करने में परेशानी हो रही है.

By Sakshi Shiva | January 19, 2024 11:52 AM
an image

बिहार में लोग मौसम की मार झेलने को मजबूर है. धूप नहीं उग रही है और शीतलहर का कहर जारी है. ठंडी हवा और कनकनी ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. कहा जा रहा है कि पांच दिनों से जम्मू कश्मीर जैसा ठंड बिहार में पड़ रहा है.

पटना शहर कोहरे की चादर से लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है. लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. राजधानी पटना का अधिकतम सामान्य से नौ डिग्री नीचे रहा. गुरुवार को यह 13 डिग्री सेल्सियस था.

अररिया का फारबिसगंज नौ डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा. लोगों को ठंड के कारण परेशानी हो रही है.यहां बर्फीली ठंडी हवाएं चल रही है.

लोग ठंड से बचने के लिए जैकेट और टोपी का सहारा ले रहे है. पटना सहित सभी जिलों में कोहरा है. घना कोहरा और शीत लहर को लेकर चेतावनी है.

मौसम विभाग ने अलर्ट किया है और फिलहाल, लोगों को ठंड से किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली है. लोगों को यात्रा करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है. कई फ्लाइटें रद्द रही. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई है.

बिहार और झारखंड में बारिश को लेकर भी अलर्ट है और फरवरी के पहले सप्ताह में ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

शीतलहर के कारण ठिठुरन बढ़ चुकी है. कई ट्रेनें लेट से अपने निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच रही है.

बिहार में ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है और कोहरे ने यात्रियों की समस्या को बढ़ा दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version