राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में मानसून सक्रिय है. पटना में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. गांधी मैदान के पास मेट्रो का काम चल रहा है. यहां पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है.
वर्षा के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. लेकिन, कई इलाकों में जलजमाव हुआ है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश में भी लोग सफर कर रहे हैं. गंगा पथ गोलंबर के पास भी जलजमाव से लोग परेशान है.
शुक्रवार को पूरे दिन पटना व आसपास के इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे तक पटना में 4.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
बारिश के कारण अधिकतम तापमान में कमी आई है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी के खजांची रोड में बारिश से जमजमाव हो गया.
मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही ठनके को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. साथ ही ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
पटना के खजांची रोज, गंगा पथ गोलंबर, पीएमसीएच के सामने अशोक राजपथ से लेकर हड़ताली रोड पर जमजमाव की स्थिति हो गई है. इस कारण सड़कों पर पानी जमा है. लोगों को काफी समस्या हो रही है.
भिखना पहाड़ी इलाके और हड़ताली मोड़ स्थित लोहिया पुल चक्र में पानी जमा हो गया है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट