कोहरे का कहरः पटना जंक्शन पर देर से पहुंची 10 ट्रेनें, फ्लाइटों का भी रहा हाल-बेहाल..

कोहरे के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है. पटना जंक्शन पर कई ट्रेनें लेट से पहुंची. कुछ ऐसा ही हाल फ्लाइटों का भी रहा. कोहरे के कारण पटना से उड़ान भरने वाली कई विमान देर से अपनी उड़ाने भरी

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2023 5:52 AM
an image

कोहरे के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है. रविवार को भी 10 ट्रेनें आयी. इसमें विक्रमशिला को दो घंटे 10 मिनट घंटे, संपूर्णक्रांति 47 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे, मगध सवा दो घंटे, महानंदा सवा तीन घंटे, विभूति एक घंटे, फरक्का एक घंटे, उपासना 30 मिनट और कोसी एक्सप्रेस 25 मिनट की देरी से आयी. ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों को परेशान किया.

Also Read: Vande Bharat Express: पटना से दार्जलिंग का सफर होगा अब 7 घंटे का, बिहार के इन शहरों से गुजरेगी ये ट्रेन
पटना एयरपोर्ट पर देर से आये गये चार विमान

पटना एयरपोर्ट पर हवाई परिचालन बीते चार-पांच दिनों की तुलना में रविवार को थोड़ा बेहतर दिखी. केवल चार विमान यहां देर से आये-गये, जिसके लिए अलग अलग ऑपरेशनल वजह से जिम्मेदार थी. सुबह में हवाई परिचालन पर धुंध का बिल्कुल असर नहीं दिखा और कई फ्लाइट समय से 10-20 मिनट पहले भी लैंड कर गये. शाम और रात की चार फ्लाइट केवल देर से आयी गयी, जिनमें दो एक घंटे से अधिक देर थी और दो की देरी एक घंटे से कम की थी.

फ्लाइट संख्या-कहां से आयी- देरी

एसजी531- बेंगलुरू -1 घंटा 21 मिनट

6इ2695-दिल्ली- 46 मिनट

6इ6451-बेंगलुरू – एक घंटा 36 मिनट

6इ6277-बेंगलुरू -34 मिनट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version