राहुल गांधी की जाति क्या है? इस दिन होगा खुलासा, बीजेपी सांसद का दावा
Cast Census: मोदी सरकार ने पिछले बुधवार को ऐलान किया कि वह अगले साल देश में जाति जनगणना कराएगी. सरकार के इस ऐलान के बाद से विपक्ष इसे अपनी जीत बता रहा है. इस पर अब बीजेपी के सांसद ने पलटवार किया है और दावा किया है कि जाति जनगणना के बाद राहुल गांधी के जाति का खुलासा हो जाएगा.
By Prashant Tiwari | May 4, 2025 3:03 PM
Cast Census: केंद्र सरकार ने जब से ऐलान किया है कि 2026 में होने वाली जनगणना के दौरान जातियों की भी गिनती होगी. उस दिन से ही इस मुद्दे पर पूरे देश में बहस हो रही है. इस कड़ी में नया नाम जुड़ा है बीजेपी के सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी का. दिल्ली के बुराड़ी में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जाति-जनगणना होने दीजिए, राहुल गांधी को भी अपनी जाति के बारे में बताना होगा. इसके बाद सारा भेद ही खुल जाएगा. दिल्ली के साथ पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि वो किस जाति से हैं.
राहुल गांधी के जाति का इस दिन होगा खुलासा: बीजेपी सांसद
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी सनातन और हिंदू विरोधी हैं, इसलिए वह हिन्दुओं के विरोध में बयान देते हैं. उनकी सनातन में आस्था नहीं है, वह सिर्फ ढोंग करते हैं. इतना ही नहीं, अब तो जातिगत जनगणना भी होनी है और राहुल गांधी की जाति भी सामने आ जाएगी कि वह कौन सी जाति से हैं.
बता दें कि जाति-जनगणना को लेकर हाल ही में केंद्र सरकार ने फैसला लिया कि देश में जाति-जनगणना कराई जाएगी. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद इंडी अलायंस में शामिल कांग्रेस-समाजवादी पार्टी सहित अन्य क्षेत्रीय पार्टियां इसे अपनी जीत बता रही हैं. क्रेडिट लेने की होड़ के बीच भाजपा के नेताओं का कहना है कि जब कांग्रेस का शासन देश में था, तब उन्हें जाति-जनगणना कराने की याद क्यों नहीं आई. जब विपक्ष में रहते हैं, तो जाति-जनगणना की बात करते हैं.