Video Viral : आरा तनिष्क शोरूम में जब हो रही थी लूट, महिलाकर्मी बचाती रही गहने, वीडियो हुआ वायरल
Video Viral : आरा के टाउन थाना क्षेत्र में जब बदमाश बंदूक के दम पर गहनों को लूट रहे थे. इसी दौरन एक महिला कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर गहनों को बचाते हुए नजर आई.
By Prashant Tiwari | March 10, 2025 8:20 PM
Video Viral : बिहार के आरा के टाउन थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी लूट को अंजाम दिया. शीशमहल चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सोमवार सुबह सात हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला और लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और अपराधियों के बीच दियारा इलाके में हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी है. इस घटना के बीच एक महिलाकर्मी की हिम्मत की चर्चा भी हो रही है. दरअसल, जब बदमाश शोरूम में लूटपाट कर रहे थे. उसी दौरान महिलाकर्मी जान पर खेलकर जेवर बचा रही थी. महिला का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गहनों को बचाते दिखी महिला
बदमाशों ने जब बंदूक के दम पर पूरे स्टाफ को बंधक बना लिया था. इसी दौरान शोरूम की एक महिलाकर्मी जान पर खेलकर जेवर बचाती दिख रही थी. वो रैक में रखे गहनों को निकालकर नीचे छिपा रही थी. इसी दौरान एक बदमाश पिस्टल लेकर पहुंच गया और उसे आगे चलने को कहा. गहनों को छिपाने का वीडियो अब वायरल हो गया है.
मामले के खुलासे के लिए SIT गठित
आपको बता दें पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया है. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से गहनों से भरे हुए दो बैग भी बरामद हुए हैं. शोरूम कर्मचारियों के मुताबिक 25 करोड़ से ज्यादा की लूट हुई है. पुलिस ने इस कांड को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. उसमें लिखा गया है कि घटना के मुख्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और शेष फरार अपराधियों की तलाश के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.