जहां इलाज है सेवा, और सेवा है समर्पण, डॉ. प्रतीप बैनर्जी होम्यो क्लिनिक

डॉ प्रतीप बैनर्जी, चौथी पीढ़ी के होम्योपैथ और आदरणीय ईश्वरचंद विद्यासागर के वंशज थे, उन्होंने अपना पूरा जीवन होम्योपैथी की प्रगति एवं समाज की निःस्वार्थ सेवा के लिए समर्पित कर दिया. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी श्रीमति रिंकु बैनर्जी ने उनके सम्मान में साउथ कोलकाता स्थित उनके निवास स्थान पर मैमोरियल क्लिनिक स्थापित किया.

By Prashant Tiwari | May 10, 2025 4:23 PM
feature

पटना: विशिष्ट होम्योपैथिक उपचार एवं मरीजों की सहानुभूतिपूर्ण देखभाल की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए डॉ. प्रतीप बैनर्जी मैमोरियल होम्यो क्लिनिक एण्ड सर्विसेज ने कोलकाता में अपनी स्थापना की घोषणा की है. श्रीमति रिंकु बैनर्जी ने अपने स्वर्गीय पति डॉ प्रतीप बैनर्जी की याद में यह क्लिनिक स्थापित किया है जो नवजात शिशुओं से लेकर बुज़ुर्गों तक हर उम्र के लोगों को सहानुभूतिपूर्ण होम्योपैथिक इलाज उपलब्ध कराएगा. गौरतलब है कि डॉ प्रतीप बैनर्जी जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक, शिक्षक तथा सेमिनल वर्क ‘द बैनर्जी प्रोटोकॉल्सः अ न्यू मैथड़ ऑफ ट्रीटमेन्ट विद होम्योपैथिक मेडिसिन्स’ के सह-लेखक थे.

इस क्लिनिक में अनुभवी स्टाफ, असिस्टेन्ट डॉक्टर हैं, जिन्हें खुद डॉ प्रतीप बैनर्जी से प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है, स्टाफ के सदस्य उनके मार्गदर्शक सिद्धान्तों का अनुसरण करते हैं. उनका सेमिनल वर्क ‘द बैनर्जी प्रोटोकॉल्सः अ न्यू मैथड़ ऑफ ट्रीटमेन्ट विद होम्योपैथिक मेडिसिन्स’ विशेष बीमारियों के लिए विशेष होम्योपैथिक दवाओं के नुस्खे पर आधारित है. शुरूआत में यह अवधारणा डॉ प्रतीप बैनर्जी के दादा स्वर्गीय डॉ परेशनाथ बैनर्जी लेकर आए, जिन्होंने इस अवधारणा के साथ होम्योपैथिक उपचार को पूरी तरह से बदल दिया. ये प्रोटोकॉल्स आधुनिक चिकित्सा विज्ञान और होम्योपैथी की प्रभाविता के संयोजन द्वारा विभिन्न प्रकार के कैंसर सहित एक्यूट एवं क्रोनिक बीमारियों के लिए व्यापक उपचार उपलब्ध कराते हैं.

क्लिनिक द्वारा पेश की जाने वाली मुख्य सेवाएं

बुजु़र्गों की इम्युनिटी बढ़ाने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विशेष समाधान

हर उम्र के मरीज़ों के लिए व्यापक कन्सलटेशन

दुनिया भर के मरीज़ों के लिए सुविधाजनक ऑनलाईन कन्सलटेशन

साउथ कोलकाता में क्लिनिक की स्थापना की घोषणा करते हुए श्रीमति रिंकु बैनर्जी ने कहा, ‘‘हम मरीज़ों को उचित देखभाल एवं इलाज उपलब्ध कराकर उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रयासरत हैं. डॉ प्रतीप बैनर्जी भी इन्हीं सिद्धान्तों के लिए समर्पित थे.’’ हमारा मिशन पूर्ण निष्ठा, करूणा और वैज्ञानिक दृढ़ता के साथ समाज की सेवा करना है.’’

‘द बैनर्जी प्रोटोकॉल्स’ के बारे में

द बैनर्जी प्रोटोकॉल्स होम्योपैथी के क्षेत्र में उल्लेखनीय वैज्ञानिक प्रगति है. इसके तहत पारम्परिक होम्योपैथिक सिद्धान्तों एवं आधुनिक निदान के संयोजन द्वारा विशेष बीमारी के लिए विशेष होम्योपैथिक दवाएं दी जाती हैं. प्रमाणों पर आधारित इसी दृष्टिकोण के चलते इन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है और विभिन्न बीमारियों के इलाज में सुरक्षा, विनम्रता और प्रभाविता के लिए जाना जाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version