Gaya : शराब बेचने से मना किया, तो महिला को बेरहमी से पीटा

Gaya : गया की रहने वाली एक महिला ने निर्वस्त्र कर मारपीट करने के आरोप में एक पुरुष सहित दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

By Prashant Tiwari | October 15, 2024 8:05 PM
feature

Gaya : शेरघाटी थाना क्षेत्र के हनानगंज गांव की रहने वाली एक महिला ने निर्वस्त्र कर मारपीट करने के आरोप में एक पुरुष सहित दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस से की गयी शिकायत में उसने कहा है कि गांव की महिला मीना देवी व सरोज देवी घर में शराब बनाकर बेचती हैं. इसके वजह से आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

शाम होते ही नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है मोहल्ला

बता दें कि शाम होते ही नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है. हो-हल्ला और गली गलौज के कारण काफी परेशान रहते हैं. इसी बात को लेकर महेंद्र मंडल के घर शिकायत करने पहुंची, तो आरोपियों ने महिला को बेरहमी के साथ उठाकर जमीन पर पटक दिया. इस वजह से वह निर्वस्त्र हो गयी. इतना ही नहीं इसी बीच मीना देवी और सरोज देवी हाथ में लाठी डंडा एवं ईंट पत्थर लेकर पहुंची और मारपीट करना शुरू कर दिया. इसकी वजह से गंभीर रूप से चोट लगी है. 

लोगों के बीच बचाव से बची महिला की जान

घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लगी, जिसके बाद लोगों ने बचाया तब जाकर जान बची. पीड़ित महिला ने मामले को लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर महेंद्र मंडल, मीना देवी व सरोज देवी सहित अन्य के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें : Hajipur : दो हजार नहीं देने पर प्रसव पीड़िता को नहीं मिला बेड, फर्श पर दिया बच्चे को जन्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version