मुजफ्फरपुर में महिला ने हाथ में कट्टा लेकर बनाया रील, वीडियो हुआ वायरल तो एक्शन में आई पुलिस  

मुजफ्फरपुर: जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला अपनी मासूम बेटी के साथ में हाथ में देसी कट्टा लेकर रील बना रही है.

By Prashant Tiwari | May 24, 2025 8:53 PM
feature

मुजफ्फरपुर: मासूम बेटी के साथ में हाथ में देसी कट्टा लेकर रील बनाने वाली एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया गया है. वीडियो में उक्त महिला देसी कट्टा के साथ नजर आ रही है. बैकग्राउंड में हिंदी गाना बज रहा है. मामला सामने के बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस वीडियो का जांच का आदेश दिया है. 

जांच में जुटी पुलिस 

उन्होंने संबंधित डीएसपी और थानेदार को निर्देश दिया है कि वीडियो की सत्यता की जांच कर यह पता लगाया जाए कि महिला के पास हथियार कहां से आया और उसका उद्देश्य क्या था. फिलहाल पुलिस की विशेष टीम वीडियो की जांच में जुटी है.  वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उक्त महिला हाथ में कट्टा लेकर लहरा रही है. वहीं, महिला के बगल में एक छोटी बच्ची भी दिखाई दे रही है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

महिला के खिलाफ करेंगे कार्रवाई: ग्रामीण एसपी

ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला हाथ में देशी कट्टा की हुई है. वीडियो की जांच की जा रही है. अगर यह वीडियो वास्तविक पाया जाता है और महिला के पास अवैध हथियार है, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला में पहली बार किसी महिला का हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ है. फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से वीडियो की लोकेशन और महिला की पहचान करने में जुटी हुई है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कब और किस मकसद से बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर किया अपने प्यार का इजहार, बोले- 12 साल से करते हैं प्यार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version