बिहार: महिला को ततैया ने काटा, चिकित्सक ने सांप की एंटीडोट लगा दी, हो गयी मौत

परिवार के अनुसार महिला को हाथ के उंगली पर पीले रंग की ततैया ने काट ली थी. महिला को काफी दर्द हो रहा था. इसके बाद परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2023 4:52 AM
an image

कटिहार: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आजमनगर में अचानक उस वक्त बवाल मच गया, जब एक लापरवाह चिकित्सक ने बिना किसी जांच के सांप के काटने का एंटी डोज 30 वर्षीय महिला को दे दिया. सुई लगने के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने जमकर हो हंगामा किया. आजमनगर थाना क्षेत्र के खरसौता पंचायत के कानदौल निवासी सैबुल उर्फ ढेला की 30 वर्षीय पत्नी मुसर्रत खातून की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पीड़ित परिवार के अनुसार महिला को हाथ के उंगली पर पीले रंग की ततैया ने काट ली थी. महिला को काफी दर्द हो रहा था. इसके बाद परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे.

इंजेक्शन लगाते ही महिला पसीना-पसीना हो गयी

इलाज के दौरान महिला अपने परिजनों से बातचीत कर रही थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में कार्यरत डॉ जयहिंद ने महिला का इलाज किया जा रहा था. चिकित्सक ने इलाज के दौरान उन्हें सांप के जहर को उतारने का इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगाते ही महिला पसीना-पसीना हो गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. यह देख कर चिकित्सक ने मृत महिला को रेफर कर दिया. शव को एंबुलेंस के लिए ले जाया जा रहा था कि परिजनों को इस बात की भनक लग गयी कि महिला कि मृत्यु कुछ देर पहले ही हो चुकी है. जब इस बात की भनक चिकित्सक को लगी तो मौका देख कर गायब हो गये.

Also Read: बिहार भूमि सर्वेक्षण: बेगुसराय जिले के 10 अंचलों में विशेष सर्वेक्षण कार्य को अविलंब पूरा करें: अपर मुख्य सचिव
मौके पर पहुंची पुलिस

इसके बाद देखते ही देखते मामला सैकड़ों लोगों तक पहुंच गया. सैकड़ों लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों पर जमकर हल्ला बोल किया. मौके पर पुलिस भी पहुंची. इसके बाद अन्य कई जगहों से पुलिस पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही आजमनगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत कर आक्रोशितों को शांत कराया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version