Bihar Politics : महिलाएं बनाएंगी बिहार में सरकार, आधी आबादी को लुभाने में जुटी नीतीश सरकार
Bihar Politics : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की नीतीश सरकार आधी आबादी (महिला वोटर्स) को लुभाने में जुच गई है. इसके लिए सरकार ने इस साल के बजट में उनके लिए कई अहम घोषाणाएं की की है. इनमें से प्रमुख है, पिंक बस सर्विस और 33% आरक्षण की व्यवस्था.
By Prashant Tiwari | April 15, 2025 3:47 PM
Bihar Politics : पिछले कई चुनावों में महिलाएं अहम भूमिका निभाती हुई नजर आ रही हैं. ऐसे में बिहार की नीतीश सरकार राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को अपनी पाले में करने की हर कोशिश कर रही है. हालांकि बिहार में महिलाओं की हमेशा से पसंद नीतीश कुमार ही रहे हैं. इसके बावजूद चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं लागू की जा रही हैं. इसकी एक बानगी बिहार बजट में भी देखने के लिए मिली. जब राज्य सरकार ने बजट में महिलाओं के लिए अपना खजाना खोल दिया.
बजट 2025 में महिलाओ के लिए कई योजनाएं
बिहार बजट की घोषणा करते हुए राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने महिलाओं के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया. इसमें उन्होंने बिहार के सभी शहरों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और पिंक बसें चलाने की बात कही, सरकार की तरफ से बताया गया कि इन बसों में ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री सभी महिलाएं होंगी, जिनके लिए महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. बिहार रोडवेज की बस में ड्राइवर, कंडक्टर और डिपो मेन्टेनेंस स्टाफ के पदों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की व्यवस्था लागू होगी. कामकाजी महिलाओं, महिला सिपाहियों और महिला चालकों के लिए स्कीम की घोषणा करते हुए कहा की महिला सिपाहियों को उनके थाने के पास किराए का घर दिलाया जाएगा, मुख्य शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की स्थापना होगी.
लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने निभाया था अहम भूमिका
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में महिला वोटरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इनमे ज्यादातर महिलाएं उत्तर बिहार से हैं, जो आर्थिक रूप से पिछड़ी मानी जाती हैं. इस चुनाव में महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत 60 से भी अधिक थी. वहीं 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी महिलाओं ने पुरुषों से 4.66% अधिक मतदान किया था. इस वर्ष 55.26% पुरुषों ने वोट किया था वहीं महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत 59.92% थी.
चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, बिहार में 3.6 करोड़ महिला वोटर्स हैं. वहीं, प्रदेश में कुल वोटरों की संख्या 7.6 करोड़ है. यानि राज्य में 4 करोड़ पुरुष वोटर हैं. अक्टूबर 2024 में जारी वोटर लिस्ट में प्रति हजार पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या 910 थी, जो साल के अंत तक यह संख्या बढ़कर 914 हो गयी.