बेगूसराय. वर्ष 2022 का सफर आखिरी पड़ाव में है. तेघड़ा अनुमंडल में वर्ष 2022 सीरियल गोलीकांड, बैंक डकैती, हत्या व अपहरण की घटनाओं के कारण सुर्खियों में रहा है. साल के अंतिम महीने में तेघड़ा पुरानी बाजार में जहरीली केमिकल पीने से दो चचेरा भाइयों की मौत तथा नोनपुर गांव में वर्षों बाद नक्सली गतिविधियों में शामिल संदिग्ध लोगों द्वारा रात के अंधेरे में हथियार के बल पर नवनिर्मित दीवारों को तोड़ कर क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं से भी लोगों में दहशत बनी रही. सीरियल गोलीकांड की घटना में 12 निर्दोष लोगों के घायल होने की खबर से चर्चा में आया बेगूसराय बेगूसराय की एन एच 28 और 31 पर विगत 13 सितंबर को दिनदहाड़े बछवाड़ा से चकिया ओपी तक गोलियों की ठांय-ठांय की आवाज से बेगूसराय जिला दहल गया था.
संबंधित खबर
और खबरें